जयपुर. राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और पूर्व आईजी लियाकत अली खान का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. लियाकत अली 28 दिसंबर 2010 को वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बने थे. उनका कार्यकाल 25 नवंबर 2015 तक रहा था. खान के निधन की सूचना मिलने पर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
वहीं राजस्थान वक्फ बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन खानु खान बुध वाली ने कहा कि जैसे ही उन्हें लियाकत अली खान के इंतकाल की सूचना मिली है. उससे उन्हें काफी ज्यादा दुख है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लियाकत अली खान ने अपने कार्यकाल में काम किया था, उन कामों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि लियाकत अली खान की कमी उन्हें हमेशा खलेगी. क्योंकि, वह उन्हें हमेशा ही गाइड करते रहते थे और हर कार्य में हमेशा ही आगे रहते थे. बता दें कि बुधवार सुबह ही लियाकत अली खान का दिल का दौरा पड़ने की वजह से इंतकाल हो गया था. उनका जनाजा उनके घर पर झुंझुनू से रवाना किया जाएगा.
पढ़ें- राजधानी के पॉश इलाके में निर्माणाधीन मकान में लगी आग, 3 मजदूर जिंदा जले
सीएम गहलोत ने जताया दुख...
-
Sad to learn about the demise of former chairman of Waqf Board and Congress leader Liaqat Ali Khan ji, My heartfelt condolences to his family members in this hour of grief.. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sad to learn about the demise of former chairman of Waqf Board and Congress leader Liaqat Ali Khan ji, My heartfelt condolences to his family members in this hour of grief.. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 8, 2020Sad to learn about the demise of former chairman of Waqf Board and Congress leader Liaqat Ali Khan ji, My heartfelt condolences to his family members in this hour of grief.. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 8, 2020
वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और पूर्व आईजी लियाकत अली खान के आकस्मिक निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी टवीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की. सीएम ने टवीट करते हुए लिखा की 'वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता लियाकत अली खान के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले.