जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 17 जुलाई से और कोलकाता से 20 जुलाई से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. इस गाड़ी में 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 6 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार सहित कुल 17 डिब्बे होंगे.
रेलवे अधिकारी के मुताबिक एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच हैं. यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर-उधर चले जाते हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिलता है. यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं. साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है. हर कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है. इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.