जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल के अंतिम 6 महीने में लिए गए फैसलों को रिव्यू करने जा रही है. इसको लेकर गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है. यह कमेटी 3 महीने में समीक्षा पूरी करके अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपेगी. भजनलाल सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तो यहां तक कह दिया कि 6 महीने का क्यों 5 साल के कामकाज का रिव्यू करना चाहिए.
अच्छे कामों को रोकना चाहती है भाजपा सरकार: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि 19 जनवरी से विधानसभा सत्र शुरू हो रही है. सरकार की जो एक महीने में कामकाज रहा है, उसमें जनता से किये वादों में बीजेपी पूरी तरह फेल रही है, इसको लेकर सदन में घेरेंगे. जूली ने कहा कि जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी,उसमे सदन की कार्यवाही को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. जूली ने कहा कि विधानसभा में मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने भजनलाल सरकार की ओर से पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के अंतिम 6 महीने के कार्यकाल में लिए गए फैसलों को रिव्यू करने की फैसले को लेकर जमकर निशाना साधा.
पिछली सरकार के अच्छे कामों को रोकना चाहती है BJP : उन्होंने कहा कि 6 महीने का क्यों रिव्यू कर रहे हैं ? पूरे 5 साल का रिव्यू करना चाहिए . जूली ने कहा कि यह सरकार पिछली सरकार के अच्छे कामों को रोकना चाहती है, योजनाओं को रोकना चाहती है, यही इनका उद्देश्य है. जूली ने कहा कि एक अघोषित आदेश निकाला हुआ है जिससे सभी कामों पर रोक लगा रखी है. सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते इस तरह के आदेश जारी कर रही है, लेकिन इससे होने वाला कुछ नहीं है. पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल तक जनता के हितों में काम किया है, एक-एक दिन सरकार का आम जनता के लिए समर्पित रहा है.