जयपुर. छात्रों की आवाज को पुलिस की लाठी से दबाने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रशासन और कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोला. छात्रों ने राजस्थान पुलिस के कैंपस में प्रवेश और राजस्थान विश्वविद्यालय को पुलिस की छावनी बनाए जाने पर भी सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने सिंडिकेट के दौरान विद्यार्थी परिषद की ओर से उठाई गई मांगों को तुरंत निस्तारित नहीं करने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत के संगठन मंत्री उपमन्यु राणा के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति सचिवालय का घेराव किया. इस दौरान उपमन्यु ने कहा कि जिस तरह विश्वविद्यालय के छात्रों पर निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई छात्र घायल हुए. कई छात्रों को घसीटा गया, तो कुछ को गिरफ्तार भी किया गया, जो निंदनीय है. इसी वजह से आज गुरु पूर्णिमा के दिन विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देना चाहता है कि छात्रों की आवाज को राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के जरिए दबाया नहीं जा सकता. इस दौरान उन्होंने कुलपति चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कुलपति को राज्य सरकार का एजेंट बताया. साथ ही गुरु-शिष्य की परंपरा और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन किए जाने की बात कही.
पढ़ें: धरने पर बैठे शिक्षकों के समर्थन में उतरा एबीवीपी, रजिस्ट्रार का पुतला फूंका
एबीवीपी की ये हैं प्रमुख मांगेंः
- विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस का हस्तक्षेप रोका जाए
- मानवीकी पीठ सभागार को तुरंत शुरू किया जाए
- राजस्थान विश्वविद्यालय की शोध प्रवेश परीक्षा PAT (PhD प्रवेश) की तारीख निश्चित की जाए
- शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक रिक्त पदों पर तुरंत नियुक्ति की जाए
- राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक और स्नातकोतर की सीटों में वृद्धि की जाए
- छात्रावासों की सीट बढ़ाई जाए और नए हॉस्टल का निर्माण किया जाए
- राजस्थान विश्वविद्यालय में समय-समय पर प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाए
- राजस्थान विश्वविद्यालय के जर्जर पड़े भवनों का रिनोवेशन किया जाए, उसके लिए अतिरिक्त बजट जारी किया जाए
- परिसर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए
- केंद्रीय पुस्तकालय को जल्द से जल्द पूरी तरह शुरू किया जाए
- महिला छात्रावासों में सुरक्षा के महिला गार्ड की भर्ती की जाए
- मुख्य द्वार जलभराव की समस्या दुरुस्त की जाए
- यूजी, पीजी और विधि का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाए