जयपुर. नींदड़ में शनिवार को एक बार फिर से किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू हो गया है. इस कड़ी में अभी 10 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह में बैठ रहे हैं और शनिवार शाम तक 21 किसानों के जमीन समाधि सत्याग्रह में बैठने का कार्यक्रम तय है.
किसानों का कहना है कि पिछले 50 दिनों से हमें सरकार के निर्णय का इंतजार था. लेकिन सरकार के द्वारा नींदड़ के किसानों की समस्या के समाधान के लिए कोई भी गंभीर प्रयास नहीं किया गया. जिसके चलते मजबूर होकर नींदड़ के किसानों को फिर से जमीन समाधि सत्याग्रह के रास्ते पर चलना पड़ रहा है. किसानों के अनुसार जब तक सरकार की ओर से नींदड़ के किसानों के संदर्भ में कोई ठोस निर्णय नहीं किया जाता है, तब तक यह सत्याग्रह लगातार जारी रहेगा.
पढ़ें- JDA ने नींदड़ के किसानों के आरोपों को किया खारिज, कहा- किसान खुद दो गुटों में बंटे हैं
गौरतलब है कि किसानों ने जमीन अवाप्ति के विरोध में 7 जनवरी को सत्याग्रह शुरू किया था, जो सरकार के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया था. लेकिन शनिवार को एक बार फिर से 10 किसानों ने जमीन में समाधी ले ली है और इस बार किसान सरकार के किसी ठोस निर्णय के बिना अपना सत्याग्रह खत्म करने के विचार में नहीं हैं.