जयपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल जारी है. जहां कई दिग्गज इस्तीफे की पेशकश कर हार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं, तो वहीं कई ऐसे भी है जो कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए. बात करें राजस्थान की तो राजनीतिक बाजार में प्रदेश की सत्ता में आमूलचूल परिवर्तन की बात कही जा रही है तो वहीं रविवार शाम तक ऐसी खबर आई जिसने सियासी गलियारों में उथल-पुथल मचा दिया. हालाकिं खबर की पुष्टी नहीं हुई.
अब रविवार शाम को अचानक एक प्रेस विज्ञप्ति वायरल हुई जिसमें कृषि मंत्री मंत्री लालचंद कटारीया हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने मंत्री पद को त्याग रहे है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को बहुत कम मत प्राप्त हुए इसलिए मंत्री पद पर बने रहना वह नैतिक रूप से उचित नहीं मानते हैं. इस प्रेस विज्ञप्ति में लिखा था कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के माध्यम से राज्यपाल को उन्होंने इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने लिखा कि वह एक विधायक के तौर पर अब अपनी जनता की सेवा करेंगे.
हालांकि इस प्रेस विज्ञप्ति की राज्यपाल भवन से पुष्टी नहीं हुई है. वहीं रविवार शाम से लालचंद कटारिया का भी मोबाइल बंद आ रहा है. ऐसे में यह साफ है कि राजस्थान में अब राजनीतिक उथल-पुथल होना शुरू हो गई है. वहीं सोमवार को दिल्ली में एक बैठक होनी है इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, एआईसीसी महासचिव अविनाश पांडे, राहुल गांधी को चुनाव में हार का फीडबैक देंगे, लेकिन इस बैठक से पहले जिस तरीके से मंत्री का इस्तीफा वायरल हुआ है, उससे लगता है कि राजस्थान में अब दबाव की राजनीति तेज हो गई है. अब यह दबाव किस की ओर से किया जा रहा है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन एक बात साफ है कि आने वाले दिन राजस्थान कांग्रेस की सरकार और संगठन के लिए आसान नहीं होंगे और यहां पर बड़े परिवर्तन देखे जा सकते हैं.