ETV Bharat / state

कुत्ते को बकरी का टीका लगाने से मौत, अस्पताल प्रशासन पर होगा मामला दर्ज

कम्पाऊंडर को जो टीका एक बकरी को लगाने के लिए कहा गया था वो उसने कुत्ते को लगा दिया. देखते ही देखते उसकी तबीयत और बिगड़ गई,जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

कुत्ते को बकरी का टीका लगाने से मौत, अस्पताल प्रशासन पर होगा मामला दर्ज
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 2:07 PM IST

सोलन/जयपुर: नालागढ़ में पशु चिकित्सालय की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. नालागढ़ निवासी चेतन वर्मा ने अपने पालतू कुत्ते को मामूली बुखार की शिकायत के चलते नालागढ़ पशु चिकित्सालय में ले गये जहां डॉक्टर से जल्द से जल्द उसका इलाज करने को कहा. अभी डॉक्टर ने ढंग से कुत्ते की जांच भी नहीं की थी कि इतने में कम्पाउंडर ने कुत्ते को एक टीका लगा दिया, जिसके बाद कुत्ते की तबीयत और बिगड़ने लग गई.

तबीयत बिगड़ता देख जब चेतन ने अस्पताल में शोर मचाना शुरु किया तो डॉक्टर ने आकर कुत्ते को देखा और तब पता चला कि डॉक्टर ने किसी भी प्रकार का टीका लगाने के लिए कहा ही नहीं था और कम्पाउंडर को जो टीका एक बकरी को लगाने के लिए कहा गया था वो उसने कुत्ते को लगा दिया.

कुत्ते की हालत में सुधार ना होता देख अस्पताल में उसे दो और टीके लगाए गए, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. एक मामूली बुखार के लिए अस्पताल में लाया गया कुत्ता अब मर चुका था. अस्पताल कर्मियों द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई और बोला गया कि गलती से कुत्ते को बकरी का टीका लगा दिया गया. उसके बाद चेतन ने नालागढ़ पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत कर दी, बाद में मामला दर्ज कर लिया गया.

कुत्ते को बकरी का टीका लगाने से मौत, अस्पताल प्रशासन पर होगा मामला दर्ज

पुलिस ने अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर तुरंत पोस्टमार्टम करके मौत के कारणों की रिपोर्ट देने के लिए कहा है. पुलिस ने यह भी कहा कि अगर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पाई गई तो अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज होगा. पहले ही मामले में इतनी लापरवाहियां सामने आ रही थी और जब पोस्टमार्टम करने को कहा गया तो अस्पताल द्वारा पोस्टमार्टम का सामान भी कुत्ते के मालिक यानि चेतन से मंगवाया गया, जबकि ऐसे में यह काम अस्पताल प्रशासन का ही होता है.

शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम नहीं हो पाया इसलिए रात को कुत्ते के शव को रखने को लेकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस में भी कहा-सुनी हो गई, दोनों ही एक दुसरे को शव को रखने के लिए कहने लगे. अंत में लंबे झगडे के बाद पुलिस शव को नालागढ़ थाने ले गई जहां उसे रात भर रखा गया.

अवॉर्ड विनिंग था रोक्स कुत्ता
रोक्स एक बेहतरीन कुत्ता था, नालागढ़ में रेड क्रॉस द्वारा आयोजित डॉग शो में प्रथम पुरस्कार मिलने पर एसडीएम द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका था. इसके अलावा सोलन के भी एक डॉग शो में रोक्स अपनी धाक जमा चुका था. कुत्ते के मालिक चेतन का कहना था कि रोक्स उनके परिवार का सदस्य था और अस्पताल की कोताही और लापरवाही भरे रवैये के चलते उन्होंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है. चेतन का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा ना हो सके.

सोलन/जयपुर: नालागढ़ में पशु चिकित्सालय की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. नालागढ़ निवासी चेतन वर्मा ने अपने पालतू कुत्ते को मामूली बुखार की शिकायत के चलते नालागढ़ पशु चिकित्सालय में ले गये जहां डॉक्टर से जल्द से जल्द उसका इलाज करने को कहा. अभी डॉक्टर ने ढंग से कुत्ते की जांच भी नहीं की थी कि इतने में कम्पाउंडर ने कुत्ते को एक टीका लगा दिया, जिसके बाद कुत्ते की तबीयत और बिगड़ने लग गई.

तबीयत बिगड़ता देख जब चेतन ने अस्पताल में शोर मचाना शुरु किया तो डॉक्टर ने आकर कुत्ते को देखा और तब पता चला कि डॉक्टर ने किसी भी प्रकार का टीका लगाने के लिए कहा ही नहीं था और कम्पाउंडर को जो टीका एक बकरी को लगाने के लिए कहा गया था वो उसने कुत्ते को लगा दिया.

कुत्ते की हालत में सुधार ना होता देख अस्पताल में उसे दो और टीके लगाए गए, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. एक मामूली बुखार के लिए अस्पताल में लाया गया कुत्ता अब मर चुका था. अस्पताल कर्मियों द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई और बोला गया कि गलती से कुत्ते को बकरी का टीका लगा दिया गया. उसके बाद चेतन ने नालागढ़ पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत कर दी, बाद में मामला दर्ज कर लिया गया.

कुत्ते को बकरी का टीका लगाने से मौत, अस्पताल प्रशासन पर होगा मामला दर्ज

पुलिस ने अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर तुरंत पोस्टमार्टम करके मौत के कारणों की रिपोर्ट देने के लिए कहा है. पुलिस ने यह भी कहा कि अगर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पाई गई तो अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज होगा. पहले ही मामले में इतनी लापरवाहियां सामने आ रही थी और जब पोस्टमार्टम करने को कहा गया तो अस्पताल द्वारा पोस्टमार्टम का सामान भी कुत्ते के मालिक यानि चेतन से मंगवाया गया, जबकि ऐसे में यह काम अस्पताल प्रशासन का ही होता है.

शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम नहीं हो पाया इसलिए रात को कुत्ते के शव को रखने को लेकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस में भी कहा-सुनी हो गई, दोनों ही एक दुसरे को शव को रखने के लिए कहने लगे. अंत में लंबे झगडे के बाद पुलिस शव को नालागढ़ थाने ले गई जहां उसे रात भर रखा गया.

अवॉर्ड विनिंग था रोक्स कुत्ता
रोक्स एक बेहतरीन कुत्ता था, नालागढ़ में रेड क्रॉस द्वारा आयोजित डॉग शो में प्रथम पुरस्कार मिलने पर एसडीएम द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका था. इसके अलावा सोलन के भी एक डॉग शो में रोक्स अपनी धाक जमा चुका था. कुत्ते के मालिक चेतन का कहना था कि रोक्स उनके परिवार का सदस्य था और अस्पताल की कोताही और लापरवाही भरे रवैये के चलते उन्होंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है. चेतन का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा ना हो सके.

Intro:

अवार्ड विनिंग कुत्ते को लगाया बकरी का टीका, हुई मौत। अस्पताल प्रशासन पर होगा केस दर्ज।

Body:नालागढ़ में पशु चितिक्सालय द्वारा एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। नालागढ़ निवासी चेतन वर्मा अपने Pug नस्ल के कुत्ते Rox को मामूली बुखार की शिकायत के चलते नालागढ़पशु चिकित्सालय ले गया, अभी डॉक्टर ने ढंग से कुत्ते को जांचा भी नहीं था कि इतने में कम्पाऊंडर ने कुत्ते के एक टीका लगा दिया, जिसके बाद कुत्ते की तबियत बिगड़ने लग गई। कुत्ते की तबियत बिगड़ने पर जब चेतन ने अस्पताल में शोर मचाया तो डॉक्टर ने आकर देखा, और तब पता चला कि डॉक्टर ने किसी प्रकार का टीका लगाने के लिए कहा ही नहीं था, और कम्पाऊंडर को जो टीका एक बकरी को लगाने के लिए कहा गया था वो उसने कुत्ते को लगा दिया।

धीरे धीरे कुत्ते की तबियत बिगडती गई और अस्पताल द्वारा दो और टीके लाने के लिए कहा गया जो कि कुत्ते को लगाए गए, लेकिन उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। एक मामूली बुखार के लिए अस्पताल में लाया गया कुत्ता अब मर चुका था। चेतन ने पहले तो अस्पताल प्रशासन से काफी बहस की, वहाँ अस्पताल कर्मियों द्वारा माना गया कि बकरी का टीका गलती से कुत्ते को लग गया। उसके बाद चेतन ने नालागढ़ पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर तुरंत पोस्टमार्टम करके मौत के कारणों की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज होगा।

पोस्टमार्टम का सामान भी कुत्ते के मालिक से मंगवाया

पहले ही मामले में इतनी लापरवाहियां सामने आ रही थी, और जब पोस्टमार्टम करने को कहा गया तो अस्पताल द्वारा पोस्टमार्टम का सामान भी कुत्ते के मालिक यानि चेतन से मंगवाया गया, जबकि ऐसे में यह काम अस्पताल प्रशासन का ही होता है।

कुत्ते के शव को रखने को लेकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन में भी ठनी


क्योंकि शनिवार देर शाम को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया इसलिए रात को कुत्ते के शव को रखने को लेकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस में भी ठन गई, दोनों ही एक दुसरे को शव को रखने के लिए कहने लगे. अंततः लम्बे झगडे के बाद पुलिस शव को नालागढ़ थाने ले गई जहां उसे रात भर रखा गया।

अवार्ड विनिंग कुत्ता था Rox

Rox एक बेहतरीन कुत्ता था नालागढ़ में रेड क्रॉस द्वारा आयोजित डॉग शो में प्रथम पुरस्कार मिलने पर SDM द्वारा सम्मानित किया गया था, इसके अलावा सोलन के भी एक डॉग शो में Rox अपनी धाक जमा चुका था, कुत्ते के मालिक चेतन का कहना था कि Rox उनके परिवार का सदस्य था और अस्पताल की कोताही और लापरवाही भरे रवैये के चलते उन्होंने अपने परिवार का सदस्य खो दिया है। चेतन का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा ना हो सके Conclusion:BYTE ----DOG MALIK
BYTE ---DOCTOR GOVT VETNURY HOSPITAL
BYTE ---COMPUNDER
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.