कोटपूतली (जयपुर). स्थानीय थाना पुलिस ने विगत 8 मार्च की रात्रि को कस्बे के एक व्यापारी के साथ हुई 70 हजार रुपए की लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारी शिवम बंसल पुत्र दिलीप कुमार बंसल नगर पालिका तिराहे के पास स्थित विष्णु किराणा स्टोर दुकान को बन्द करके रुपए का बैग लेकर घर के लिए रवाना हुआ था, तभी रात्रि करीब 9.15 बजे वार्ड नं. 19 की गली में एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों द्वारा बंदूक की नोंक पर वारदात को अंजाम देते हुए उसका रुपए से भरा बैग छीन लिया गया था.
यह भी पढ़ें- नागौर में शिक्षिका से दुष्कर्म करने की कोशिश, असफल होने पर बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल
इस पर एसपी डॉ. शर्मा के निर्देश पर एएसपी रामकुमार कस्वां और डीएसपी दिनेश यादव एवं प्रशिक्षु आरपीएस रतनाराम देवासी के सुपरविजन में थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. घटना के बाद आसपास के इलाकों की सीसीटीव फुटेज और बीटीएस फुटेज उठाई गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज हुलिया एवं दिगर सोर्सो के आधार पर बदमाशों की गहनता से तलाश की गई. शनिवार को एक मुल्जिम नवीन उर्फ कालु उर्फ कालिया उर्फ शुटर पुत्र जगदीश प्रसाद जाति वाल्मिक उम्र 20 वर्ष निवासी बहरोड़ जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घटना में शामिल दो मुल्जिमान राकेश उर्फ कट्टपा और आशीष उर्फ दिल्ली वाला की तलाश जारी है.
पुलिस टीम को पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा
जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने पुलिस टीम के कोटपूतली थानाधिकारी दिलीप सिंह, बहरोड़ थानाधिकारी विनोद सांखला, एसआई राजपाल, ताराचन्द, महेश, एएसआई राकेश, हैड कानि. विरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, ईश्वर सिंह, कानि. रामानन्द, धर्मपाल, सत्यपाल, सुशील, पंकज, संंजय, हंसराज की सराहना करते हुए पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा की है.