ETV Bharat / state

जयपुर में 5 से 7 जनवरी तक DG-IG कांफ्रेंस, मोदी-शाह की मौजूदगी में अधिकारी देंगे प्रेजेंटेशन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जयपुर में शुक्रवार से शुरू होने वाली डीजी-आईजी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इस दौरान अलग-अलग प्रदेशों के पुलिस अधिकारी अपना प्रेजेंटेशन भी देंगे. प्रेस कांफ्रेंस में सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने जैसे मसलों को लेकर सत्र होंगे.

DG IG Conference
DG IG Conference
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 9:32 PM IST

जयपुर. राजधानी में 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कांफ्रेंस का आयोजन होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम रहेगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक 5 जनवरी से जयपुर में डीजी-आईजी कांफ्रेंस की शुरुआत होगी. माना जा रहा है कि पहले दिन मोदी भाजपा संगठन की बैठक में शिरकत करेंगे, तो अगले दिन प्रधानमंत्री कांफ्रेंस में भाग लेंगे. पुलिस और प्रशासन के स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शुक्रवार से शुरू होने वाली डीजी-आईजी प्रेस कांफ्रेंस में सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने जैसे मसलों को लेकर सत्र होंगे. इस दौरान अलग-अलग प्रदेशों के पुलिस अधिकारी अपना प्रेजेंटेशन भी देंगे. झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में 5 से 7 जनवरी तक महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देश भर से पुलिस अधिकारी आएंगे. इस दौरान तीन दिन तक शहर के कुछ मार्गों पर वीवीआईपी मूवमेंट की अधिकता रहेगी. इन मार्गों से आमजन के वाहनों को कौन से वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाए, इसकी तैयारियों में प्रशासन अभी से जुट गया है. प्रधानमंत्री मोदी का सम्मेलन के दौरान दो दिन और गृहमंत्री अमित शाह का तीन दिन जयपुर में रुकने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मोदी राजभवन स्थित गेस्ट हाउस तो गृहमंत्री भी सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. इसके अलावा सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के डीजीपी व अन्य पुलिस अफसर सम्मेलन के लिए जयपुर आएंगे.

पढ़ें. पीएम मोदी का जयपुर दौरा, 5 जनवरी को विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

अफसर विधायक फ्लैट में ठहरेंगे : सम्मेलन में आने वाले पुलिस अफसर विधानसभा के पास स्थित विधायकों के नए बने फ्लैट में ठहरेंगे. विधायक आवास के 35 फ्लैट बुक करवाए गए हैं. वीवीआईपी और वीआईपी के ठहरने वाले स्थान से सम्मेलन में आने और जाने के दौरान सिविल लाइंस, भवानी सिंह रोड, सचिवालय के आस-पास, रामबाग, जेडीए, जेएलएन मार्ग सहित आस-पास के अन्य मार्गों पर आम ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी. यहां से निकलने वाले आम ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा. कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी एडीजी संजय अग्रवाल हैं, वहीं सुरक्षा में पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय और कुछ अन्य जिलों के अधिकारियों को भी लगाया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था में 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं समीक्षा : बीते दिनों सीएम भजनलाल शर्मा ने 58वें पुलिस महानिदेशक- महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली थी. इस दौरान उन्होंने नई सरकार के गठन के बाद पहले बड़े कार्यक्रम को लेकर तैयार रहने की बात कही थी. आयोजन के लिए नगर निगम और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शहर की सुंदरता और सफाई पर जोर देने के निर्देश दिए गए थे. शहर के सौंदर्यीकरण पर खास तवज्जो देते हुए मेहमनों को प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाने की बात कही गई थी. सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को राजस्थान की महान और गरिमामय आतिथ्य परंपराओं का अनुभव देने की पूरी तैयारी है. पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल के मुताबिक शहर की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर कॉन्फ्रेंस के लिए 10 समितियों का गठन किया गया है. सम्मेलन के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जा रही है.

जयपुर. राजधानी में 5 से 7 जनवरी तक डीजी-आईजी कांफ्रेंस का आयोजन होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम रहेगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक 5 जनवरी से जयपुर में डीजी-आईजी कांफ्रेंस की शुरुआत होगी. माना जा रहा है कि पहले दिन मोदी भाजपा संगठन की बैठक में शिरकत करेंगे, तो अगले दिन प्रधानमंत्री कांफ्रेंस में भाग लेंगे. पुलिस और प्रशासन के स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शुक्रवार से शुरू होने वाली डीजी-आईजी प्रेस कांफ्रेंस में सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने जैसे मसलों को लेकर सत्र होंगे. इस दौरान अलग-अलग प्रदेशों के पुलिस अधिकारी अपना प्रेजेंटेशन भी देंगे. झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में 5 से 7 जनवरी तक महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देश भर से पुलिस अधिकारी आएंगे. इस दौरान तीन दिन तक शहर के कुछ मार्गों पर वीवीआईपी मूवमेंट की अधिकता रहेगी. इन मार्गों से आमजन के वाहनों को कौन से वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाए, इसकी तैयारियों में प्रशासन अभी से जुट गया है. प्रधानमंत्री मोदी का सम्मेलन के दौरान दो दिन और गृहमंत्री अमित शाह का तीन दिन जयपुर में रुकने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मोदी राजभवन स्थित गेस्ट हाउस तो गृहमंत्री भी सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. इसके अलावा सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के डीजीपी व अन्य पुलिस अफसर सम्मेलन के लिए जयपुर आएंगे.

पढ़ें. पीएम मोदी का जयपुर दौरा, 5 जनवरी को विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

अफसर विधायक फ्लैट में ठहरेंगे : सम्मेलन में आने वाले पुलिस अफसर विधानसभा के पास स्थित विधायकों के नए बने फ्लैट में ठहरेंगे. विधायक आवास के 35 फ्लैट बुक करवाए गए हैं. वीवीआईपी और वीआईपी के ठहरने वाले स्थान से सम्मेलन में आने और जाने के दौरान सिविल लाइंस, भवानी सिंह रोड, सचिवालय के आस-पास, रामबाग, जेडीए, जेएलएन मार्ग सहित आस-पास के अन्य मार्गों पर आम ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी. यहां से निकलने वाले आम ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा. कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी एडीजी संजय अग्रवाल हैं, वहीं सुरक्षा में पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय और कुछ अन्य जिलों के अधिकारियों को भी लगाया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था में 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं समीक्षा : बीते दिनों सीएम भजनलाल शर्मा ने 58वें पुलिस महानिदेशक- महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली थी. इस दौरान उन्होंने नई सरकार के गठन के बाद पहले बड़े कार्यक्रम को लेकर तैयार रहने की बात कही थी. आयोजन के लिए नगर निगम और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शहर की सुंदरता और सफाई पर जोर देने के निर्देश दिए गए थे. शहर के सौंदर्यीकरण पर खास तवज्जो देते हुए मेहमनों को प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाने की बात कही गई थी. सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को राजस्थान की महान और गरिमामय आतिथ्य परंपराओं का अनुभव देने की पूरी तैयारी है. पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल के मुताबिक शहर की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर कॉन्फ्रेंस के लिए 10 समितियों का गठन किया गया है. सम्मेलन के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.