जयपुर. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राजस्थान सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. वहीं करधनी पुलिस ने अपनी सहयोगी टीम के साथ मिलकर एक सैनिटाइजर चैंबर बनाया है. यह पांच ही सेकंड में सैनिटाइज कर देगा.
थानाधिकारी रामकृष्ण बिश्नोई बताया कि यह एक अच्छी पहल है. इसको बनाने में तीन दिन का समय लगा. इसमें विशेष प्रकार के सेंसर सिस्टम लगाए गए हैं. जो भी इसमें से गुजरेगा, वह चैंबर से पूरी तरह सैनिटाइज होकर निकलेगा. इसके साथ ही व्यक्ति के निकलने के बाद यह खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ जंग में जयपुर की पुलिस को मिले नए हथियार
थानाधिकारी ने बताया बगरू पुलिस का वीडियो देखने के बाद उन्होंने इसे बनाने को लेकर अपनी टीम से चर्चा की. इसके बाद हमारी टीम के लोगों ने महज तीन दिन में इसे तैयार कर दिया. बॉक्स फ्लेक्स के चोकोर पाइप पर वेल्डिंग करवाकर केबिन बनाई गई है. जिस पर चारों तरफ फ्लेक्स का कवर चढ़वाकर इसे तैयार करवाया. जिसमें छोटे पाइप लगाकर फव्वारे लगाए. एक डिजिटल सिस्टम द्वारा सेंसर लगाए गए. खास बात यह है कि इसमें किसी पुलिसकर्मी को स्विच चालू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सब कुछ डिजिटल सिस्टम पर काम करेगा.