जयपुर. श्रीगंगानगर के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 जनवरी को मतदान होगा. यहां कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वोटिंग नहीं हुई थी, लिहाजा राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा और कांग्रेस इस सीट पर अपनी जोर आजमाइश करेगी. करणपुर में जीत हासिल कर जहां कांग्रेस खोए हुए अपने प्रभुत्व को हासिल करने की कोशिश करेगी. वहीं, बीजेपी उपचुनाव में खराब प्रदर्शन के रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी. कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल के सामने यह पहली परीक्षा होगी.
मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब करणपुर में विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के समर्थन में प्रचार करते हुए दिखेंगे तो पूरे प्रदेश की निगाह शर्मा के भाषण पर होगी. भजनलाल शर्मा 11:00 बजे सूरतगढ़ एयरपोर्ट से करणपुर जाएंगे और शाम 5:30 बजे वापसी करेंगे. सीएम भजनलाल इस दौरान प्रदेश में सुशासन की तस्वीर को पेश करने की कोशिश करेंगे और जनता को बताएंगे कि कैसे उन्होंने राजस्थान में एंटी पेपर लीक स्क्वाड और गैंगस्टर के खात्मे में के लिए टीम बना दी है.
सोमवार को एसएमएस अस्पताल में औचक दौरे के बाद लिए गए एक्शन का भी जिक्र उनके प्लानिंग में हो सकता है, लेकिन अहम सवाल श्रीगंगानगर जिले में देश के सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल की कीमत का होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के साथ ही राजस्थान में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत का रिव्यू किया जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि भजन लाल शर्मा करणपुर के लोगों तक कैसे इस बात को पहुंच पाते हैं.
कांग्रेस और भाजपा में है कांटे की टक्कर : करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. दोनों ही पार्टियों में चुनावी सभाओं को लेकर जबरदस्त होड़ देखने को मिलेगी.
BJP प्रत्याशी के समर्थन में आज CM भजनलाल शर्मा करणपुर जा रहे हैं, तो बीते हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करणपुर के लोगों तक अपनी बात पहुंचा दी थी. गहलोत ने कहा था कि करणपुर के लोगों ने स्वर्गीय गुरमीत सिंह कुन्नर को सदैव अपना प्यार और आशीर्वाद देकर क्षेत्र के विकास की पटकथा लिखी थी. गहलोत ने भरोसा जताया कि इसी तरह क्षेत्रवासी उनके सुपुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर सिंह कुन्नर को भी विजयी बनाकर अपने वोट से गुरमीत जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. ऐसे में सुशासन के सामने सद्भावना का कार्ड इस चुनाव में होगा.
पायलट 27 को जाएंगे करणपुर : अब कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर कुन्नर के समर्थन में 27 दिसंबर को सचिन पायलट श्री करनपुर विधानसभा के पदमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले पूर्व CM अशोक गहलोत, PCC चीफ डोटासरा कर यहां चुनावी सभा कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी यहां कोई बड़ी चुनावी सभा कर सकती है.
सद्भावना के साथ रहा है जनता का समर्थन : 2018 से लेकर 2023 के मध्य राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में ज्यादातर विधायकों की मृत्यु के बाद उपचुनाव हुए थे. जिनमें जनता ने अपना समर्थन मृतक नेताओं की परिजनों के पक्ष में रखा था, फिर बात चाहे राजसमंद में किरण माहेश्वरी की बेटी दिप्ती माहेश्वरी की जीत की हो या फिर सहाड़ा में गायत्री त्रिवेदी ने पति कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद जीत प्राप्त की हो. इसी तरह सरदार शहर में भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा जीते थे, तो सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल मेघवाल की मृत्यु के बाद उनके पुत्र मनोज मेघवाल ने जीत हासिल की थी.
इसी प्रकार वल्लभनगर में गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत जीतकर विधानसभा पहुंची थी. जबकि धरियावद के उपचुनाव में साल 2021 में जब मौजूदा विधायक गौतम लाल मीणा का निधन हुआ, तो उनके पुत्र कन्हैया मीणा की जगह बीजेपी ने खेत सिंह को टिकट दिया और जनता ने कांग्रेस से नगराज मीणा को जीता दिया.