जयपुर. प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर हमला कर कहा कि इस बार जुमलों पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा. इस बार चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस विकास और जमीनी हकीकत के साथ जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा की अगर राजस्थान को आगे बढ़ाना है तो 25 की 25 सीटें गहलोत सरकार को मिलनी चाहिए.
जयपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के नामांकन में उनके साथ आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा के ज्योति खंडेलवाल जयपुर की बेटी और बहू दोनों है. जयपुर की आधी जनसंख्या महिलाओं की है. उन्होंने कहा कि बहुत पुराना महिला सांसद बनने का रिकॉर्ड इस बार ज्योति खंडेलवाल सांसद बनकर तोड़ेगी.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत हो या और उप मुख्यमंत्री पायलट या फिर सरकार का कोई भी प्रतिनिधि, सबने अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों का जो कर्जा माफ किया उसे 24 लाख किसानों को फायदा हुआ है उन्होंने कहा कि हम लड़कियों को 3500 और लड़कों को 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं. उनका कि इसके अलावा एक करोड़ 75 लाख गरीब परिवारों को एक रुपये किलो में गेहूं भी दे रहे है.
महिला पुरुषों से अच्छा काम करती हैः विधायक गंगा देवी
नामांकन सभा में हिस्सा लेने आई बगरू विधायक गंगा देवी ने कहा कि ज्योति खंडेलवाल पहले जयपुर की महापौर रह चुकी हैं और वह अच्छा काम करेंगी. उन्होंने कहा कि एक लेडीस जेंट्स के मुकाबले अच्छा काम करती है और हम लोग जीत के लिए मेहनत कर रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार काम करती है और जनता उस पर भरोसा करती है. जनता भरोसे पर ही वोट करती है.