कालवाड़ (जयपुर). जोबनेर क्षेत्र के बांडया का बास में कैंपर चालक ने गाड़ी चढ़ाकर एक युवक की हत्या कर दी थी. मामले में एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा जोबनेर पहुंचे और धरने पर बैठे परिजनों से बात की.
एडीजी ने धरना दे रहे परिजनों से समझाइश की और आश्वासन दिया कि आरोपी की लोकेशन पता लगते ही तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन धरना दे रहे परिजनों ने थानाधिकारी की लापरवाही बताते हुए सस्पेंड करने पर अडे रहे. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा और एडीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा धरना प्रदर्शन कर रहे परिजनों के समक्ष जाकर थानाधिकारी को सस्पेंड करने की बात कही. वहीं तीन अन्य सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया.
यह भी पढ़ें: नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतक के परिजनों ने किया थाने का घेराव
वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, हम धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे. एडीजी ने साफ शब्दों में कहा कि अगर आप धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं तो मुझे अपनी मांग पर दोबारा विचार करना पड़ेगा. परिजनों ने मृतक गौतम वर्मा का पोस्टमार्टम कराने की सहमति दे दी है. मौके पर सभी ग्रामीण थानों के थानाधिकारी सहित जाप्ता लगाया गया.