जयपुर. जोबनेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दुष्कर्म के मामले में कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जोबनेर निवासी पीड़िता ने मामले में 2 अक्टूबर को एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसका पति घर से मजदूरी करने नावा गया हुआ था. 29 सितंबर को रात में आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू डॉ. तेजपाल सिंह के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया. टीम में सांभरलेक वृताधिकारी कीर्ति सिंह और एसआई थानाधिकारी थाना जोबनेर को भी शामिल किया. टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खटीक मोहल्ला जोबनेर से गिरफ्तार किया.
पढ़ें. भिवाड़ी में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना, अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने पुलिस अधिकारियों की ओर से मामले में की गई कार्रवाई से खुश नजर आए. वहीं मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने पर टीम कि सराहना भी की. उन्होंने कहा कि टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को हौसला अफजाई के लिए नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र भी दिए जाएंगे.