जयपुर. एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के बाद 2 अप्रैल को हुए आंदोलन में लोगों पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि दलितों पर लगे मुकदमे वापस लिए जांए. साथ ही जिग्नेश ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार मुकदमे वापस नहीं लेती है तो एक बार फिर आंदोलन किया जाएगा.
जिग्नेश मेवानी ने कहा कि आंदोलन के बाद जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो लगातार मुकदमे वापस लेने की बात करती रही. कांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार सत्ता में आएगी तो दलितों पर आंदोलन के दौरान लगे मुकदमे वापस लिए जाएंगे. लेकिन सरकार को बने हुए 6 महीने से अधिक हो गया बावजूद इसके अभी भी मुकदमा वापस नहीं लिए गए. जबकि देश में मध्यप्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा दलितों पर मुकदमे दर्ज हुए थे. इन दोनों प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है. अब कांग्रेस को दलितों पर लगे मुकदमे वापस लेने होंगे. अगर सरकार मुकदमे वापस नहीं लेती है तो एक बार फिर दलित समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा.
जिग्नेश मेवानी सोमवार को अलवर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर डीजीपी से मुलाकात करने के लिए जयपुर आए थे.