ETV Bharat / state

जिफ के लिये 6 श्रेणियों में तीसरी सूची जारी, अब तक 37 देशों की 255 फिल्मों का चयन - Films from 37 Countries

Jaipur International Film Festival, जयपुर फिल्म फेस्टिवल के लिए 6 अलग-अलग श्रेणियां में नामांकित फिल्मों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में कुल 257 फिल्मों को देखने के बाद जरूरी ने 36 फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाने का फैसला किया है.

Jaipur International Film Festival
जयपुर फिल्म फेस्टिवल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 7:14 AM IST

जयपुर. विश्व के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल- जिफ के आयोजकों ने नामांकित फिल्मों की तीसरी सूची सोमवार को जारी कर दी. फिल्म फेस्टिवल के इस 16वें आयोजन के लिए नवम्बर में जारी पहली सूची में 29 देशों की 157 फिल्मों का और 15 दिसम्बर को चयनित फिल्मों की दूसरी सूची में 14 देशों की 62 फिल्मों का चयन हुआ था.

इस तरह से जिफ 2024 में अब तक 62 देशों से प्राप्त 2271 फिल्मों में से 37 देशों की 255 फिल्मों का चयन हो चुका है. 21 जनवरी 2024 को नामांकित फिल्मों की चौथी सूची और फेस्टिवल प्रोग्राम जारी कर दिया जाएगा. फेस्टीवल 9 से 13 फरवरी 2024 को होने जा रहा है. फेस्टीवल में फिल्म स्क्रीनिंग के साथ साथ, इंटरनेशनल को -प्रोडक्शन मीट, वर्कशॉप, सेमिनार्स और सेलिब्रेटी मीट्स का आयोजन भी होगा.

Jaipur International Film Festival
प्रतियोगिता के लिए चयनित फिल्में

फुल लेंथ और डॉक्यूमेंट्री फिल्म होगी प्रदर्शित : जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म लवर्स के लिए देश दुनियां की बेहद खा फिल्में इस फरवरी में देखने को मिलेगी. इस बड़े कॉम्पिटिटिव फिल्म फेस्टीवल में अब तक 62 फुल लेंथ फीचर फिक्शन फिल्में और 26 फुल लेंथ डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्में शामिल है. इनमें विश्व प्रीमियर से लेकर भारत और राजस्थान प्रीमियर शामिल हैं. इस वर्ष राजस्थान से सिनेमा को बड़ी संख्या में शामिल किया गया है. साथ ही दर्शकों को शार्ट फिक्शन फिल्में, एनीमेशन फिल्में, सॉन्गस, वेब सीरीज और मोबाइल फिल्में भी देखने को मिलेगी.

पढ़ें : रामानंद सागर की रामायण से गूंज उठी रामनगरी अयोध्या, योगी सरकार ने एलईडी स्क्रीन पर टेलिकास्ट किया शो

सभी विषयों को कवर करती हुई ये फिल्में वर्तमान विश्व की के ताजे घटनाक्रमों जैसे युद्ध, शांति, पर्यावरण, राजनीति और बच्चे जैसे विषयों पर भी आधारित है. जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि तीसरी सूची में प्रतियोगिता के लिए 6 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 10 फीचर फिक्शन फिल्म, 7 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 10 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 5 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 1 वेब सीरीज और 3 सॉन्गस शामिल हैं.

Jaipur International Film Festival
जयपुर फिल्म फेस्टिवल

चयनित फीचर फिल्में : भारत से फीचर फिल्मों में मलयालम, हिंदी, मराठी, तेलुगू और बंगाली भाषा में किर्कन डायरेक्टर जोश, अंडरबग डायरेक्टर शुजात सौदागर, सा ला ते सा ला ना ते डायरेक्टर संतोष लीलाधर कोल्हे, मंगलावरम डायरेक्टर अजय भूपति, प्रजाकवि कालोजी डायरेक्टर डॉ. प्रभाकर जैनी, लवास्ते डायरेक्टर सुदेश कनौजिया, मल्हार डायरेक्टर विशाल कुंभार, फेडेड मेमोरीज डायरेक्टर बिजय चौधरी और विनर डायरेक्टर पूर्णेंदु हलधर की फिल्में शामिल हैं.

राजस्थान से 9 फिल्मों का हुआ चयन : राजस्थान से धर्मेन्द्र मूलवानी की जीवन की खोज, तपतेश कुमार मेवाल का सॉन्ग तेरा रूप, असद पिक्चर्स और टीम की मंदिर, मस्जिद और भारत का विकास, हंसराज आर्य की चाह (इच्छा), शहंशाह सूरी खान की ईरीइ ए टेरर ऑफ़ जोम्बी वायरस, राकेश गोगना पुष्कर फेयर, गौरव पंजवानी की क्रॉस रोड, जॉर्ज ग्रोवर की बिना फाटक के रेलवे लाइन 2, डॉ. मालती गुप्ता का सॉन्ग वाटर और फायर का चयन हुआ है.

जयपुर. विश्व के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल- जिफ के आयोजकों ने नामांकित फिल्मों की तीसरी सूची सोमवार को जारी कर दी. फिल्म फेस्टिवल के इस 16वें आयोजन के लिए नवम्बर में जारी पहली सूची में 29 देशों की 157 फिल्मों का और 15 दिसम्बर को चयनित फिल्मों की दूसरी सूची में 14 देशों की 62 फिल्मों का चयन हुआ था.

इस तरह से जिफ 2024 में अब तक 62 देशों से प्राप्त 2271 फिल्मों में से 37 देशों की 255 फिल्मों का चयन हो चुका है. 21 जनवरी 2024 को नामांकित फिल्मों की चौथी सूची और फेस्टिवल प्रोग्राम जारी कर दिया जाएगा. फेस्टीवल 9 से 13 फरवरी 2024 को होने जा रहा है. फेस्टीवल में फिल्म स्क्रीनिंग के साथ साथ, इंटरनेशनल को -प्रोडक्शन मीट, वर्कशॉप, सेमिनार्स और सेलिब्रेटी मीट्स का आयोजन भी होगा.

Jaipur International Film Festival
प्रतियोगिता के लिए चयनित फिल्में

फुल लेंथ और डॉक्यूमेंट्री फिल्म होगी प्रदर्शित : जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म लवर्स के लिए देश दुनियां की बेहद खा फिल्में इस फरवरी में देखने को मिलेगी. इस बड़े कॉम्पिटिटिव फिल्म फेस्टीवल में अब तक 62 फुल लेंथ फीचर फिक्शन फिल्में और 26 फुल लेंथ डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्में शामिल है. इनमें विश्व प्रीमियर से लेकर भारत और राजस्थान प्रीमियर शामिल हैं. इस वर्ष राजस्थान से सिनेमा को बड़ी संख्या में शामिल किया गया है. साथ ही दर्शकों को शार्ट फिक्शन फिल्में, एनीमेशन फिल्में, सॉन्गस, वेब सीरीज और मोबाइल फिल्में भी देखने को मिलेगी.

पढ़ें : रामानंद सागर की रामायण से गूंज उठी रामनगरी अयोध्या, योगी सरकार ने एलईडी स्क्रीन पर टेलिकास्ट किया शो

सभी विषयों को कवर करती हुई ये फिल्में वर्तमान विश्व की के ताजे घटनाक्रमों जैसे युद्ध, शांति, पर्यावरण, राजनीति और बच्चे जैसे विषयों पर भी आधारित है. जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि तीसरी सूची में प्रतियोगिता के लिए 6 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 10 फीचर फिक्शन फिल्म, 7 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 10 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 5 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 1 वेब सीरीज और 3 सॉन्गस शामिल हैं.

Jaipur International Film Festival
जयपुर फिल्म फेस्टिवल

चयनित फीचर फिल्में : भारत से फीचर फिल्मों में मलयालम, हिंदी, मराठी, तेलुगू और बंगाली भाषा में किर्कन डायरेक्टर जोश, अंडरबग डायरेक्टर शुजात सौदागर, सा ला ते सा ला ना ते डायरेक्टर संतोष लीलाधर कोल्हे, मंगलावरम डायरेक्टर अजय भूपति, प्रजाकवि कालोजी डायरेक्टर डॉ. प्रभाकर जैनी, लवास्ते डायरेक्टर सुदेश कनौजिया, मल्हार डायरेक्टर विशाल कुंभार, फेडेड मेमोरीज डायरेक्टर बिजय चौधरी और विनर डायरेक्टर पूर्णेंदु हलधर की फिल्में शामिल हैं.

राजस्थान से 9 फिल्मों का हुआ चयन : राजस्थान से धर्मेन्द्र मूलवानी की जीवन की खोज, तपतेश कुमार मेवाल का सॉन्ग तेरा रूप, असद पिक्चर्स और टीम की मंदिर, मस्जिद और भारत का विकास, हंसराज आर्य की चाह (इच्छा), शहंशाह सूरी खान की ईरीइ ए टेरर ऑफ़ जोम्बी वायरस, राकेश गोगना पुष्कर फेयर, गौरव पंजवानी की क्रॉस रोड, जॉर्ज ग्रोवर की बिना फाटक के रेलवे लाइन 2, डॉ. मालती गुप्ता का सॉन्ग वाटर और फायर का चयन हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.