जयपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार सुबह देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस 2023 के अप्रैल सेशन का परिणाम जारी कर दिया. जिसमें ऑल ओवर इंडिया में जयपुर के ईशान खंडेलवाल ने 11वीं रैंक हासिल की है. सिटी टॉपर ईशान मूल रूप से दौसा के रहने वाले हैं और वो 11वीं कक्षा से ही जेईई क्रैक करने की तैयारी कर रहे थे.
जेईई मेंस में ऑल ओवर इंडिया में 11वीं रैंक हासिल करने वाले ईशान खंडेलवाल ने बताया कि जेईई के लिए वो 11वीं कक्षा से ही तैयारी शुरू कर दिए थे. हालांकि, तब कई इंटरनल टेस्ट खराब हुए थे. जिसकी वजह से वो डिमोटिवेट भी हुए थे. लेकिन शिक्षकों और परिजनों ने उनका उत्साहवर्धन किया. उसके बाद उन्हें एक अन्य प्रतियोगी परीक्षा केवीपीवाई एसए में 138 रैंक मिली. उसके बाद 12वीं कक्षा के दौरान भी जेईई मेंस फर्स्ट एग्जाम दिया और इस बार 100 परसेंटाइल स्कोर किया.
इसे भी पढ़ें - JEE MAIN 2023 : जयपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, कार्तिक पहले, दर्श दूसरे और दिव्यांश तीसरे स्थान पर रहे
ईशान ने बताया कि इस दौरान सोशल मीडिया पर सिर्फ इतना ही एक्टिव रहे कि टीचर्स से इंटरेक्ट कर सकें. स्ट्रेस दूर करने के लिए वॉक की, गाने सुने और पेरेंट्स से बातें की. हालांकि, पारिवारिक कार्यक्रमों से उन्होंने दूरी बनाई. उन्होंने बताया कि सेकंड जेईई मेंस के समय काफी कॉन्फिडेंट में थे और अब भविष्य में एडवांस में रैंक लाने का लक्ष्य है.
वहीं, ऑल इंडिया में 91 रैंक पाने वाले सुयश कपूर ने बताया कि उन्होंने 9वीं कक्षा से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. उस वक्त टीचर ने काफी सपोर्ट किया. जिसके चलते 11वीं कक्षा में परफॉर्मेंस भी सुधरी थी और फिर 12वीं क्लास के बाद आज अच्छी रैंक के साथ जेईई मेंस क्लियर कर सके हैं. उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान सोशल मीडिया पर इंटरेक्शन से बचे, सोसाइटी, स्पोर्ट्स सबसे कट गए थे. स्ट्रेस दूर करने के लिए वो म्यूजिक और वॉक का सहारा लेते थे.
आपको बता दें कि अब आईआईटी इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए सफल छात्रों को जेईई एडवांस की परीक्षा देनी होगी. जिसमें जेईई मेंस रिजल्ट के टॉप 2.5 लाख छात्र आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. इसके अलावा प्रवासी भारतीय और विदेशी नागरिकों को भी आईआईटी में दाखिला मिलता है. लेकिन उन्हें जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने की दरकार नहीं होती है.