ETV Bharat / state

जेडीए ने 3 स्थानों पर 11 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 1:28 PM IST

जेडीए ने तीन स्थानों पर 11 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए वाटिका रोड ग्राम फतेहपुरा में करीब 6 बीघा भूमि, ग्राम बारडोली रोड पर वाटिका के पास करीब 2 बीघा भूमि और ग्राम मानपुर देवरी उर्फ गोलियावास में करीब 3 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है. इसके साथ ही सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया है.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
जेडीए ने 3 स्थानों पर 11 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया, विफल

जयपुर. जेडीए के मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जॉन 14 के क्षेत्राधिकार वाटिका रोड ग्राम फतेहपुरा में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के ही मिट्टी की सड़कें बनाई जा रही थी. पत्थलगड़ी और अवैध निर्माण कर लिए गए थे. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने तकनीकी और राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.

ग्राम बारडोली रोड पर वाटिका के पास करीब 2 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति के ग्रेवल सड़के, पत्थरगढ़ी, बिजली के खंभे और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे. जिन्हें प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. जॉन पीआरएन साउथ के क्षेत्राधिकार ग्राम मानपुर देवरी उर्फ गोल्यावास में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए जेडीए के बिना अनुमति बाउंड्रीवाल, पिल्लर, पत्थर गढ़ी और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे. जिसे जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, कार्यवाही देखें LIVE

कृषि भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी विकसित करने और गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जॉन उपायुक्त को पत्र लिखा गया है. संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा वसूली और अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियो के विरुद्ध रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई के लिए लिखे जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को रोका जा सके.

मुख्य नियंत्रक परिवर्तन के मुताबिक राजस्थान उच्च न्यायालय डीबी सिविल रिट पिटिशन नंबर 7688/ 2019 सुओमोटो के तहत उच्च न्यायालय राजस्थान जयपुर के आदेशों के क्रम में प्रवर्तन प्रकोष्ठ की ओर से जॉन पीआरएन साउथ के क्षेत्राधिकार में वर्धमान नगर में 30 फीट रोड सीमा पर करीब 10 स्थानों पर मकानों के आगे अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे, सीढ़िया, रैंप जैसे अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। जोन 01 क्षेत्राधिकार में मालवीय नगर के पास विवेक विहार रोड सीमा में करीब 15 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे, सीढ़ियां जैसे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- राजस्थान ने वैक्सीन लगवाने में रचा इतिहास

जोन 09 के क्षेत्र अधिकार में जगतपुरा अक्षय पात्र से गोनेर रोड नीलयकुंज योजना में 4 किलोमीटर तक रोड सीमा और डिवाइडर के मध्य करीब 400 स्थानों पर अतिक्रमण कर लगाए गए होर्डिंग, साइन बोर्ड, टीनशेड, तिरपाल, टेबल कुर्सियां जैसे अतिक्रमणो को प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया गया और सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.

जयपुर. जेडीए के मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जॉन 14 के क्षेत्राधिकार वाटिका रोड ग्राम फतेहपुरा में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के ही मिट्टी की सड़कें बनाई जा रही थी. पत्थलगड़ी और अवैध निर्माण कर लिए गए थे. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने तकनीकी और राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.

ग्राम बारडोली रोड पर वाटिका के पास करीब 2 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति के ग्रेवल सड़के, पत्थरगढ़ी, बिजली के खंभे और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे. जिन्हें प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. जॉन पीआरएन साउथ के क्षेत्राधिकार ग्राम मानपुर देवरी उर्फ गोल्यावास में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए जेडीए के बिना अनुमति बाउंड्रीवाल, पिल्लर, पत्थर गढ़ी और अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए थे. जिसे जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, कार्यवाही देखें LIVE

कृषि भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी विकसित करने और गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जॉन उपायुक्त को पत्र लिखा गया है. संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का नियमानुसार खर्चा वसूली और अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियो के विरुद्ध रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग को नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई के लिए लिखे जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. ताकि अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को रोका जा सके.

मुख्य नियंत्रक परिवर्तन के मुताबिक राजस्थान उच्च न्यायालय डीबी सिविल रिट पिटिशन नंबर 7688/ 2019 सुओमोटो के तहत उच्च न्यायालय राजस्थान जयपुर के आदेशों के क्रम में प्रवर्तन प्रकोष्ठ की ओर से जॉन पीआरएन साउथ के क्षेत्राधिकार में वर्धमान नगर में 30 फीट रोड सीमा पर करीब 10 स्थानों पर मकानों के आगे अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे, सीढ़िया, रैंप जैसे अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। जोन 01 क्षेत्राधिकार में मालवीय नगर के पास विवेक विहार रोड सीमा में करीब 15 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे, सीढ़ियां जैसे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- राजस्थान ने वैक्सीन लगवाने में रचा इतिहास

जोन 09 के क्षेत्र अधिकार में जगतपुरा अक्षय पात्र से गोनेर रोड नीलयकुंज योजना में 4 किलोमीटर तक रोड सीमा और डिवाइडर के मध्य करीब 400 स्थानों पर अतिक्रमण कर लगाए गए होर्डिंग, साइन बोर्ड, टीनशेड, तिरपाल, टेबल कुर्सियां जैसे अतिक्रमणो को प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया गया और सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.