जयपुर. JDA के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम चतरपुरा लाल्या का बास में करीब तीन बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया. वहीं अजमेर रोड महिंद्रा सेज में 3 हजार 400 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. इसके अलावा सांगानेर तहसील के ग्राम देवरी में मंगल विहार विस्तार के पास जेडीए स्वामित्व की भूमि पर अवैध रूप से की जा रही बोरिंग को बंद कराया गया और मौके से मशीन, ट्रक और टैंकर को जब्त किया गया.
ग्राम चतरपुरा लाल्या का वास में खसरा नंबर 34 में करीब तीन बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था. जोन 11 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. यहां कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने और अन्य कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदार के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्त को लिखा गया है.
जेडीए की इस कार्रवाई को लेकर खर्चा वसूली और अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटियों के विरुद्ध सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार को प्रभावी कार्रवाई के करने के लिए कहा गया है. वहीं जोन 11 के क्षेत्राधिकार अजमेर रोड महिंद्रा सेज में जेडीए स्वामित्व की करीब 3400 वर्ग मीटर बेशकीमती व्यवसायिक भूमि पर अस्थाई अतिक्रमण कर 12 होटल ढाबे चल रहे थे. राजस्व टीम की निशानदेही पर इसे भी हटाया गया है.
ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं, बीमारी फैली तो मानव जीवन को होगा खतराः पूनिया
इस जमीन की कीमत करीब चार करोड़ रुपए बताई जा रही है. वहीं अजमेर रोड उमेक्स फेज टू में 100 फीट चौड़ी सड़क सीमा और आम रास्ते पर अतिक्रमण कर 200 मीटर तक पशुओं के बाड़े बना कर रास्ता बंद किया गया था. इस अतिक्रमण को भी हटाते हुए आम रास्ते को साफ कराया गया.
इसके अलावा जोन 5 के क्षेत्राधिकार सांगानेर तहसील के ग्राम देवरी में मंगल विहार विस्तार के पास जेडीए स्वामित्व की एक हजार वर्ग गज जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से निजी बोरिंग की गई थी. यहां अवैध बोरिंग के लिए उपयोग में लिए जा रहे उपकरण, ट्रैक्टर और टैंकर को जब्त किया गया है.