जयपुर. शहर के कई रूटों पर फिलहाल बसों का संचालन नहीं हो रहा. जिसके चलते जेसीटीएसएल घाटे में भी चल रहा है. ऐसे में अब जनता को राहत देने और इनकम सोर्स बढ़ाने के लिये नए रूट तलाश किए जा रहे हैं.
शहर के क्षेत्रफल में विस्तार होने के साथ ही दूरदराज की कॉलोनियों में लोगों को सुलभ और आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए लो फ्लोर बसों के मार्ग का विस्तार किया जाएगा. लो फ्लोर बसों के मार्गों का विस्तार करने के लिए इसका सर्वे भी शुरू करा दिया गया है. सर्वे के आधार पर ही मार्गों का निर्धारण किया जाएगा. इस संबंध में जेसीटीएसएल चेयरमैन विष्णु लाटा ने बताया कि वर्तमान में लो फ्लोर बसें 60 हज़ार किलोमीटर चल रही है. जबकि ये 89 हजार किलोमीटर चलनी चाहिए. ऐसे में अब नए रूट की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया है.
पढ़ेंः जयपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद
विष्णु लाटा ने बताया कि शहर का क्षेत्रफल बढ़ने के बाद अब विद्याधर नगर, बगरू, जगतपुरा, आमेर, कानोता जैसे क्षेत्रों से लो फ्लोर बसों की मांग उठने लगी है. ऐसे में जनता की आवश्यकता भी पूरी हो,और जेसीटीएसएल को भी फायदा हो सके.
पढ़ेंः जयपुर में कचरा डिपो हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन
हाल ही में हुई जेसीटीएसएल की बैठक में राजस्थान ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में आने वाली राशि को तुरंत रिलीज करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द शहर की ट्रांसपोर्ट सुविधा और बेहतर होगी.