जयपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) के तहत लाभ ले रहे सभी लाभार्थियों के राशनकार्ड की जनाधार से मैपिंग की जाएगी. उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से करीब 54 हजार से अधिक लाभार्थियों की जनाधार मैपिंग की जाएगी, जिसके तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को जन आधार कार्ड से जुड़ना अनिवार्य है. उज्ज्वला योजना के लाभ के लिए भी जनाधार मैपिंग करवाना अनिवार्य कर दिया है.
जनाधार के साथ राशन कार्ड की मैपिंग : जिला रसद अधिकारी डॉ. अनुराधा गोगिया ने शुक्रवार को बताया कि जिन लाभार्थियों की वर्तमान में जनाधार के साथ राशन कार्ड की मैपिंग नहीं है, इसके लिए उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि खाद्यान्न का वितरण करते समय लाभार्थी से फोन के माध्यम से संपर्क कर शेष सदस्यों के दस्तावेज प्राप्त कर मैपिंग सुनिश्चित की जाए. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 6,19,979 राशन कार्ड में 54,722 सदस्य जनाधार से मैप नहीं है. जिन सदस्यों के राशन कार्ड जनाधार से मैप नहीं है, उनकी सूची उचित मूल्य दुकानदार के मोबाइल में एससीएम लॉगिन पर उपलब्ध करवा दी गई है.
डीएसओ डॉ. अनुराधा गोगिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ऐसे राशन कार्ड, जिनमें मुखिया या किसी सदस्य की मृत्यु हो गई, ऐसे राशन कार्ड में से मृतक सदस्य का नाम कटवा लें, यदि मृतक सदस्य मुखिया है तो उसके स्थान पर राशन कार्ड में दर्ज अन्य सदस्य को मुखिया बनाएं. यह कार्य ई मित्र से करवाया जा सकता है. जिन लाभार्थियों का नाम डिलीट (मृत्यु/पलायन/अन्य कारण से) हो गया है. उनकी सूची राशन डीलर को उपलब्ध करा दी गई है. उन सभी राशन कार्डों को ईमित्र के माध्यम से संशोधित कर नया मुखिया बनाया जाना है.