जयपुर. रेलवे स्टेशन पर आए दिन जाम लगने की स्थिति बनी रहती है. रेलवे स्टेशन पर लगने वाले जाम से बचने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल प्लान तैयार किया है. इसके तहत रेलवे स्टेशन सर्किल से चिंकारा तिराहा की तरफ ट्रैफिक की वन वे व्यवस्था रहेगी. चिंकारा तिराहा से रेलवे स्टेशन सर्किल की तरफ सभी प्रकार के यातायात का संचालन बंद रहेगा. बसों का संचालन खासा कोठी पुलिया तक होगा. वहीं, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा की अस्थाई पार्किंग बनाई गई है.
डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास के मुताबिक जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के सामने सड़क निर्माण कार्य से वाहनों के जाम की स्थिति बनी हुई है. पर्यटक सीजन के दौरान ज्यादा यात्री भार होने के कारण ट्रैफिक का ज्यादा दबाव बना रहता है. रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक के सुगम और सुव्यवस्थित संचालन के लिए 28 दिसंबर से सुबह 9 से रात 10 बजे तक प्रायोगिक तौर पर प्रतिदिन विशेष यातायात व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन सर्किल के चारों तरफ मुख्य मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का नो पार्किंग जोन रहेगा. रेलवे स्टेशन से यात्रियों को आवागमन के लिए ऑटो रिक्शा और ई- रिक्शा के लिए पार्किंग स्थान चिन्हित किया गया है.
ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा अस्थाई पार्किंग कबीर मार्ग तिराहा से सांवलदास जी की बगीची तक और रेलवे स्टेशन सर्किल से हसनपुरा पुलिया के बीच रहेगी. खासा कोठी चिंकारा तिराहा से रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाली बसों को खासा कोठी पुलिया से कलेक्ट्रेट सर्किल की तरफ और चिंकारा तिराहा से कलेक्ट्रेट सर्किल की तरफ संचालित की जाएगी. रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यात्रियों को बसें खासाकोठी पुलिया के नीचे उतर सकेगी.
इसे भी पढ़ें : नए साल में पुलिस करेगी ऑनलाइन चालान, 'तीसरी आंख' से रखी जाएगी यातायात नियम तोड़ने वालों पर नजर
ये हैं अन्य खास व्यवस्थाएं : रेलवे स्टेशन सर्किल से चिंकारा तिराहा की तरफ ट्रैफिक की वन वे व्यवस्था रहेगी. चिंकारा तिराहा से रेलवे स्टेशन सर्किल की तरफ सभी प्रकार के यातायात का संचालन बंद रहेगा. चिंकारा तिराहा से रेलवे स्टेशन सर्किल की तरफ आने वाला ट्रैफिक कलेक्ट्रेट सर्किल, खासा कोठी, आकाशवाणी कट से यू टर्न लेकर खासा कोठी फ्लाईओवर के नीचे से रेलवे स्टेशन आ सकेगा. रेलवे स्टेशन सर्किल से चिंकारा तिराहा के मध्य मुख्य मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों के पार्किंग निषेध रहेगी. रेलवे स्टेशन सर्किल से हसनपुरा पुलिया के बीच सभी प्रकार के यातायात का आवागमन निषेध रहेगा. अति आवश्यक सेवाओं के वाहन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का आगमन निर्बाध रहेगा.