ETV Bharat / state
जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्करों ने किया बड़ा खुलासा, प्राइवेट पार्ट में छुपा कर लाए थे 50 लाख का सोना - hiding
जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब अधिकारियों ने बताया कि तस्कर अपने प्राइवेट पार्ट में करीब 50 लाख का सोना छिपाकर जयपुर लाए थे. यह तस्कर दुबई से जयपुर आए थे.
जयपुर: एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर में बड़ा खुलासा...तस्कर प्राइवेट पार्ट में छुपा कर ला रहे थे सोना
By
Published : Jul 18, 2019, 11:17 PM IST
जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया था. ऐसे में अब विभाग ने बड़ा खुलासा करते हुए दोनों तस्करों से करीब डेढ़ किलो सोना बरामद भी किया है. दोनों 5-5 कैप्सूलओं में सोना रखकर रेक्टम ( प्राइवेट पार्ट) में छुपा कर लाए थे. लेकिन जांच के दौरान पकड़े गए. तस्करों की पहचान कर्नाटक निवासी शोएब और इरशाद के रूप में हुई है.
जयपुर: एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर में बड़ा खुलासा...तस्कर प्राइवेट पार्ट में छुपा कर ला रहे थे सोना विभाग के अधिकारियों को शोएब के पास से 757 पॉइंट 6 ग्राम और इरशाद के पास से 642 ग्राम सोना पकड़ा है. वह जानकारी के अनुसार सोने की कीमत करीबन 50 लाख लगाई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार सोने को ट्रीट करके डाला गया था. संभवत है, इससे पहले इसको तरल रूप में बदला गया था, इसलिए रिकवर करने के लिए एनिमा तक का उपयोग करना पड़ा.
फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि दोनों किसके लिए सोना सप्लाई कर रहे थे और जयपुर में उन्हें किस-किस से मिला था. कस्टम अधिकारियों के अनुसार डीआरआई के पास सोना तस्करी की सूचना पहले से थी. रात को मामला कस्टम को हैंड ओवर कर दिया गया इसके बाद तस्कर पकड़ में आ गए.
जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया था. ऐसे में अब विभाग ने बड़ा खुलासा करते हुए दोनों तस्करों से करीब डेढ़ किलो सोना बरामद भी किया है. दोनों 5-5 कैप्सूलओं में सोना रखकर रेक्टम ( प्राइवेट पार्ट) में छुपा कर लाए थे. लेकिन जांच के दौरान पकड़े गए. तस्करों की पहचान कर्नाटक निवासी शोएब और इरशाद के रूप में हुई है.
जयपुर: एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर में बड़ा खुलासा...तस्कर प्राइवेट पार्ट में छुपा कर ला रहे थे सोना विभाग के अधिकारियों को शोएब के पास से 757 पॉइंट 6 ग्राम और इरशाद के पास से 642 ग्राम सोना पकड़ा है. वह जानकारी के अनुसार सोने की कीमत करीबन 50 लाख लगाई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार सोने को ट्रीट करके डाला गया था. संभवत है, इससे पहले इसको तरल रूप में बदला गया था, इसलिए रिकवर करने के लिए एनिमा तक का उपयोग करना पड़ा.
फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि दोनों किसके लिए सोना सप्लाई कर रहे थे और जयपुर में उन्हें किस-किस से मिला था. कस्टम अधिकारियों के अनुसार डीआरआई के पास सोना तस्करी की सूचना पहले से थी. रात को मामला कस्टम को हैंड ओवर कर दिया गया इसके बाद तस्कर पकड़ में आ गए.
Intro:जयपुर एंकर-- जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया था वहीं अब अधिकारियों ने बताया कि 10 का अपने प्राइवेट पार्ट में करीब ₹5000000 का सोना छिपाकर जयपुर तस्करी के लिए आए थे या तस्कर दुबई से जयपुर आए थे
Body:जयपुर- प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया था,,,, ऐसे में अब विभाग ने बड़ा खुलासा करते हुए दोनों तस्करों से करीब डेढ़ किलो सोना बरामद भी किया है ,,,,,,दोनों 5-5 कैप्सूलओं में सोना रखकर रेक्टम ( प्राइवेट पार्ट) मैं छुपा कर लाए थे,,,,,, लेकिन जांच के दौरान पकड़े गए,,,,, तस्करों की पहचान कर्नाटक निवासी सुवेब और इरशाद के रूप में हुई है ,,, विभाग के अधिकारियों को सुवेब के पास से 757 पॉइंट 6 ग्राम। और इरशाद के आज से 642 ग्राम सोना पकड़ा है,,,,, वह वहीं विभाग के अधिकारियों के द्वारा सोने की कीमत करीबन ₹5000000 लगाई जा रही है,,,, अधिकारियों के अनुसार सोने को ट्रीट करके डाला गया था ,,,,संभवत है, इससे पहले इसको तरल रूप में बदला गया था,,,, इसलिए रिकवर करने के लिए एनिमा तक का उपयोग करना पड़ा ,,,,,,आरोपी से पूछताछ की जा रही है ,,कि दोनों किसके लिए सोना सप्लाई कर रहे थे ,,,,और जयपुर में उन्हें किस-किस से मिला था,,,,, कस्टम अधिकारियों के अनुसार डीआरआई के पास सोना तस्करी की सूचना पहले से थी,,,,,, रात को मामला कस्टम को हैंड ओवर कर दिया गया इसके बाद तस्कर पकड़ में आ गए,,,,
Conclusion: