जयपुर. प्रदेशभर में बुधवार को बरसात से हल्की राहत के बाद एक बार फिर गुरुवार सुबह कई जगह मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में रात करीब तीन बजे तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और सुबह होते होते हवा की रफ्तार के संग हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आई. वहीं राज्य के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में सुबह से जारी बरसात के बीच मौसम विभाग ने तेज हवाओं के बीच बरसात और ओलावृष्टि का अंदेशा जाहिर किया है.
इन जिलों में आरेंज अलर्ट : प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार अलसुबह मौसम की तब्दीली का असर देखने को मिला. आसमान में काली घटाओं ने डेरा डाल दिया, जिसकी वजह से दिन की शुरुआत में ही अंधेरा छा गया. मौसम विभाग ने झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर जयपुर, अजमेर दौसा, अलवर टोंक जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी दी है. इन इलाकों में आकाशीय बिजली के अलावा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ अंधड़ चलने की संभावना को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस अवधि के दौरान जयपुर, सीकर दौसा, अलवर जिलों में कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लीजिएगा. खास तौर पर पेड़ों के नीचे शरण ना लीजिएगा.
-
#WATCH | Jaipur witnesses sudden weather change; Rain lashes parts of city pic.twitter.com/sVOpLUu4QK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Jaipur witnesses sudden weather change; Rain lashes parts of city pic.twitter.com/sVOpLUu4QK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 1, 2023#WATCH | Jaipur witnesses sudden weather change; Rain lashes parts of city pic.twitter.com/sVOpLUu4QK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 1, 2023
राजधानी के आसपास तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के कारण दिन की शुरुआत में लोगों को हल्की परेशानी सामने आई. जयपुर के आसपास के इलाकों की अगर बात करें तो चौमूं समेत कालाडेरा, आलेसर, जैतपुरा, मोरीजा, हाड़ौता सहित अन्य इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि इसके पहले क्षेत्र में बारिश और अधंड़ के चलते लोग प्रभावित भी हुए हैं. यहां अल सुबह 4 बजे से बरसात जारी है . जिले में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात हो रही है. चाकसू और बस्सी में भी तेज हवाओं के साथ आंधी के साथ बारिश का दौर जारी है. अधिक बरसात से किसानों चेहरों पर खुशी छाई हुई है. खेतो में बाजरे और मूंग की बुवाई की शुरुआत हो गई है.
पढ़ें : झीलों की नगरी में बदला मौसम, तेज आंधी के बाद बारिश, देखें Video
नौतपा का असर हुआ खत्म : आमतौर पर मई-जून के महीने में उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ती है. इस दौरान लू की वजह से लोगों को बुरा हाल हो जाता है. इन दिनों देश में देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में एक जून तक बारिश का मौसम बना रहेगा. कई जगह आंधी तूफान, तो कुछ स्थानों पर बारिश आने की संभावना है. इन क्षेत्रों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. तेज ठंडी हवाओं से हल्की ठिठुरन बढ़ने के साथ ही दैनिक जीवन और कामकाज प्रभावित होता हुआ दिखाई दे रहा है.
पढ़ें : जोधपुर में चलती स्कूटी पर गिरा पेड़, घटना CCTV में कैद
गौरतलब है कि 25 मई से नौतपे की शुरुआत हुई थी, जिसकी वजह से आमतौर पर पारा प्रदेश के कई इलाकों में 48 डिग्री से 50 डिग्री के इर्द-गिर्द चला जाता है. लू के थपेड़ों के साथ गर्म हवाओं के कारण जन जीवन पर भारी असर देखने को मिलता है. पर इस साल नौतपा अपना असर दिखाने में विफल रहा है. तेज गर्मी के दौर में बरसात के कारण बारे में 15 से 20 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. गर्मियों में पेयजल किल्लत से राहत मिली है, तो बिजली के उपभोग में भी गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में एसी और कूलर की जरूरत नहीं है.