जयपुर। नार्थ ईस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व बीजेपी को शानदार जीत मिली है. इस जीत को 2023 में होने वाले चुनावों को 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. राजस्थान में भी गुरुवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय पर जोरदार जश्न मनाया गया. ढोल नगाड़े के साथ जमकर आतिशबाजी हुई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित मोर्चों के अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.
पीएम मोदी के नेतृत्व में ही ऐसी जीत संभव थी-पूनियाः नार्थ ईस्ट में मिली इस जीत पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही यह ऐतिहासिक जीत मिल सकती थी. लोग अब मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश का विकास करना चाहते हैं. पूनिया ने कहा कि परफॉर्मेंस पॉलिटिक्स जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की है, जिससे पहली बार पूर्वोत्तर की जनता को विकास का स्वाद चखने को मिला है. पहली बार पूर्वोत्तर की जनता देश दूसरे राज्यों से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि आज अगर वहां पर भाजपा जीत का परचम लहरा पाई है तो उसके पीछे पूर्वोत्तर के लोगों का भरोसा है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आज पूरी तरीके से आनंदित है.
भारत जोड़ो वाले निचले पायदान परः सतीश पूनिया ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो भारत को जोड़ने चले थे, उनकी कमर अब टूटने लगी है. अब वह चौथे पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. यह जो मोदी का युग है, उसमे परफॉर्मेंस की राजनीति चल रही है, जो कहा वह करके दिखाया. देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. पूनिया ने कहा कि जीत का आगाज हो गया है. अब यह रुकने वाला नहीं है, राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहेगा. जिस तरह से भीलवाड़ा और दौसा में प्रधानमंत्री मोदी को जनता सुनने पहुंची थी, वो संख्या बता रही थी कि किस तरीके से बीजेपी आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाली है.
Also Read: भाजपा जीत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... |
रिपीट की बात करने वाले परममेंट डिलीट हो जाएंगेः पुनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया. जिसमें वह कहते रहे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जो जनता को लाभ मिला है, उससे सरकार एक बार फिर सत्ता में वापस लौटेगी. जनता सरकार रिपीट करने के लिए बैठी है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस रिपीट होने का दावा करे लेकिन वह परमानेंट डिलीट होंगे. जिन्होंने लोकलुभावन घोषणा करके जनता गुमराह करने की कोशिश की, उससे उन्हें लाभ मिलने वाला नहीं है. गैस बिजली को फ्री करने की बात करने वाले राजस्थान का स्वाभिमान नहीं लौटा पाएंगे जो उनके कार्यकाल में गया है.