जयपुर. मुकेश मोदी ने महावीर कंसल्टेंसी नामक कंपनी को सोसायटी की एडवाइजरी का काम दिया. उसके बाद खुद कंसल्टेंसी कंपनी में एडवाइजर बनकर सोसाइटी की तरफ से कंपनी को 750 करोड़ रुपए दिए. यही नहीं मुकेश मोदी ने अपनी पुत्री और दामाद को भी कंपनी में एडवाइजर नियुक्त कर दिया और फिर तीनों सोसाइटी से सैलरी भी लेने लगे.
मुकेश मोदी ने अपनी बेटी और दामाद के साथ मिलकर प्रतिमाह डेढ़-डेढ़ करोड रुपए की राशि वेतन के रूप में सोसायटी से उठाई. एसओजी की जांच में मुकेश मोदी के दामाद वैभव लोढ़ा और बेटी प्रियंका को कंसल्टेंसी कंपनी में एडवाइजर बनाकर प्रतिमाह मोटा वेतन देने की बात का खुलासा हुआ है. अब इस प्रकरण में आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली की जेल में बंद मुकेश मोदी को राजस्थान एसओजी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाएगी. मुकेश मोदी से पूछताछ के बाद इस प्रकरण में और भी नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.