ETV Bharat / state

Jaipur Sextortion case : बदनामी का भय दिखा लोगों को लूटने वाला 5 बदमाश गिरफ्तार

सेक्सटॉर्शन और एक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को बदनाम करने का डर दिखाकर खातों में रुपए जमा करवाने वाले मेवात गैंग के पांच बदमाशों को सीआईडी सीबी और कमिश्नरेट की टीम ने संयुक्त अभियान के तहत धर दबोचा है.

बदनामी का भय दिखा लोगों को लुटने वाला 5 बदमाश गिरफ्तार
बदनामी का भय दिखा लोगों को लुटने वाला 5 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2023, 6:53 AM IST

Updated : May 26, 2023, 11:53 AM IST

जयपुर. लोगों को बदनामी का भय दिखाकर बैंक खातों में रुपए जमा करवाकर सेक्सटॉर्शन-एक्सटॉर्शन की वारदात को अंजाम देने वाले पांच शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. सीआईडी सीबी और कमिश्नरेट की टीम ने साझा कार्रवाई कर इन बदमाशों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. इनमें से एक बदमाश के उपर 25 हजार रुपए और अन्य चार बदमाशों के उपर दस-दस हजार रुपए का ईनाम घोषित था.

ये पांचों आरोपी मेवात गैंग से जुड़े हैं. जो एक्सटॉर्शन-सेक्सटॉर्शन की वारदातों को अंजाम देकर लोगों को बदनाम करने का डर बताते और उनसे बैंक खातों में रकम जमा करवा लेते. इसके बाद इसी गैंग से जुड़े दूसरे बदमाश इस राशि को जयपुर में एटीएम से निकलवा लेते थे. इस मामले को लेकर सीआईडी सीबी ने 5 अप्रैल को अमरसिंह, महेंद्र सिंह और रामलखन को गिरफ्तार कर 36 एटीएम और 11,73,000 रुपए जब्त किए थे. इसी गैंग से जुड़े हुए पांच बदमाशों को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया है.

अन्य साथी भी होंगे गिरफ्त में : सीआईडी सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश भरतपुर जिले के पाडला निवासी राहुल मोहम्मद, 10-10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश पाडला निवासी इरफान खान, युसूफ खान, आसिफ खान और भरतपुर के मुंडिया गांव के निवासी तालीम उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार किया है. इनके अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. ऐसा उन्होंने मीडिया के समक्ष दावा किया है.

पढ़ें एसीबी ने दिल्ली पुलिस की महिला ASI को चलती ट्रेन में धर दबोचा, रिश्वत की रकम बरामद

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम : सीआईडी सीबी के कांस्टेबल बाबूलाल, महिला कांस्टेबल विमला चौहान, चालक मक्खनलाल, सीएसटी के कांस्टेबल खेम सिंह, मुस्तफा, हेड कांस्टेबल मदनलाल की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस केस में तकनीकी शाखा के अरूण कुमार की भी भूमिका विशेष रही.

जयपुर. लोगों को बदनामी का भय दिखाकर बैंक खातों में रुपए जमा करवाकर सेक्सटॉर्शन-एक्सटॉर्शन की वारदात को अंजाम देने वाले पांच शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. सीआईडी सीबी और कमिश्नरेट की टीम ने साझा कार्रवाई कर इन बदमाशों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. इनमें से एक बदमाश के उपर 25 हजार रुपए और अन्य चार बदमाशों के उपर दस-दस हजार रुपए का ईनाम घोषित था.

ये पांचों आरोपी मेवात गैंग से जुड़े हैं. जो एक्सटॉर्शन-सेक्सटॉर्शन की वारदातों को अंजाम देकर लोगों को बदनाम करने का डर बताते और उनसे बैंक खातों में रकम जमा करवा लेते. इसके बाद इसी गैंग से जुड़े दूसरे बदमाश इस राशि को जयपुर में एटीएम से निकलवा लेते थे. इस मामले को लेकर सीआईडी सीबी ने 5 अप्रैल को अमरसिंह, महेंद्र सिंह और रामलखन को गिरफ्तार कर 36 एटीएम और 11,73,000 रुपए जब्त किए थे. इसी गैंग से जुड़े हुए पांच बदमाशों को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया है.

अन्य साथी भी होंगे गिरफ्त में : सीआईडी सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश भरतपुर जिले के पाडला निवासी राहुल मोहम्मद, 10-10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश पाडला निवासी इरफान खान, युसूफ खान, आसिफ खान और भरतपुर के मुंडिया गांव के निवासी तालीम उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार किया है. इनके अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. ऐसा उन्होंने मीडिया के समक्ष दावा किया है.

पढ़ें एसीबी ने दिल्ली पुलिस की महिला ASI को चलती ट्रेन में धर दबोचा, रिश्वत की रकम बरामद

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम : सीआईडी सीबी के कांस्टेबल बाबूलाल, महिला कांस्टेबल विमला चौहान, चालक मक्खनलाल, सीएसटी के कांस्टेबल खेम सिंह, मुस्तफा, हेड कांस्टेबल मदनलाल की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस केस में तकनीकी शाखा के अरूण कुमार की भी भूमिका विशेष रही.

Last Updated : May 26, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.