जयपुर.शहरवासियों को अपनी संपत्तियों के पट्टों के लिये अक्सर नगर निगम में चक्कर काटते हुए देखा जा सकता है. इस समस्या के निस्तारण के लिए शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पर मेयर विष्णु लाटा की अध्यक्षता में राउंड द टेबल मीटिंग रखी गई. जिसमें नगर निगम में सालों से पेंडिंग चल रहे प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया. मीटिंग में शहर के सभी जोन से अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान विष्णु लाटा ने बताया कि उनके पास पट्टों को लेकर हर दिन शिकायतें आती हैं. जिसकी काफी समय से मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी संपत्ति का अधिकार मिले, इसे ध्यान में रखते हुए आज राउंड द टेबल मीटिंग रखी गई.
पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
यहां उन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसकी वजह से पट्टों की फाइल अटक जाती है और उनका समाधान करने की भी कोशिश की गई. उन्होंने बताया की पट्टों में लगने वाले दस्तावेजों की कमी की जानकारी फरियादी को देकर पूरी कराई जा रही है,ताकि उनके पट्टे जल्द से जल्द जारी किए जा सकें.हालांकि नगर निगम में बड़ी संख्या में पट्टों के पेंडिंग प्रकरण बाकी हैं, लेकिन एक ही सप्ताह में दो बार की गई राउंड द टेबल मीटिंग के जरिए नगर निगम के काफी प्रकरणों का निपटारा जरूर हुआ है.