ETV Bharat / state

सरोज हत्याकांड में शव के दो टुकड़ों की तलाश, हत्या के बाद अनुज ने खरीदी थी नई धोती-कुर्ता...आरोपी ने सुनाई खूनी खौफ की दास्तां

सरोज हत्याकांड मामले की जांच में जुटी जयपुर पुलिस लगातार आरोपी भतीजे से (Jaipur Saroj Murder Case) पूछताछ कर रही है. फिलहाल तक शव के आठ टुकड़े बरामद किए जा चुके हैं तो अब भी दो टुकड़ों की तलाश जारी है.

Jaipur Saroj Murder Case
Jaipur Saroj Murder Case
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:41 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 10:35 AM IST

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर में ताई की हत्या कर शव के टुकड़े करने के मामले में पुलिस की पूछताछ (Jaipur Saroj Murder Case) जारी है. मामले में आरोपी इंजीनियर भतीजा अनुज शर्मा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा है. पुलिस आरोपी भतीजे के जरिए मृतका सरोज के शव के शेष अंगों को तलाशने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को ताई के सिर पर हथोड़ा मारकर अनुज ने उनकी हत्या कर दी थी और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए मार्बल कटर की मदद लेकर उसे ट्रॉली बैग और बाल्टी में भरकर दिल्ली रोड पर अलग-अलग जगहों पर फेंक आया था.

पूछताछ में अनुज ने बताया कि दिल्ली रोड से लगे 65 किलोमीटर की माइलस्टोन के (interrogation of nephew continues) नजदीक कृष्णा पैलेस नाम की एक होटल के पास उसने शव के टुकड़ों को कुछ दूरी पर दबाए दिए थे. करीब 300 मीटर के दायरे में 4 जगहों से पुलिस ने शव के 8 टुकड़े बरामद कर किए हैं. इससे पहले आरोपी से मार्बल कटर और हत्या के दौरान काम में ली गई अन्य वस्तुएं बरामद की गई थी. पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर एक चाकू भी मिला है.

खून लगने के बाद खरीदा कुर्ता-धोती: जयपुर में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दी गई वारदात में फिलहाल पुलिस को आरोपी के खून से सने कपड़ों की भी (Story of Saroj Murder Case) तलाश है. जाहिर है कि पूछताछ के दौरान अनुज अपनी इस हरकत को लेकर पुलिस के सवालों का जवाब जिस अंदाज में दे रहा है, उससे यह भी लग रहा है कि उसे अपनी दरिंदगी का जरा सा भी मलाल नहीं है. अनुज की गिरफ्तारी के बाद से ही वारदात वाली जगह का नक्शा बनवाया गया. पुलिस अब उसे हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश से जुड़े अलग-अलग स्थानों पर ले जा रही है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर में 2 साल पहले हुई थी महिला की हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

अब तक शव के 8 टुकड़ों को बरामद कर लिया गया है, जबकि दो और टुकड़ों को बरामद किया जाना बाकी है. वारदात के दौरान आरोपी के कपड़े खून से (Jaipur police inquiry continues) सन गए थे. जिसे उसने ठिकाने लगा दिया था और नया कुर्ता और धोती खरीद कर वह घर पहुंचा था. ऐसे में पुलिस फेंके गए उन कपड़ों की बरामदगी की कोशिश में भी जुटी हुई है. तफ्तीश के दौरान यह भी पता लगा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद शुरुआत में अनुज अपनी ही बिल्डिंग में काम कर रहे एक मिस्त्री के पास मार्बल कटिंग वाला कटर मांगने गया था.

हत्या के बाद खाया ताई के हाथ से बना खाना: अनुज ने पुलिस को बताया कि उसने दस पैकेट में शव के टुकडे फेंके थे. उनमें से करीब चार पैकेट अभी बरामद नहीं हुए हैं. अनुज के साथ सर्च पर जाने वाले पुलिसकर्मियों का कहना है कि यह भी संभावना हो सकती है कि सरोज शर्मा के शव के टुकड़े स्ट्रीट डॉग्स ले गए हों . जंगल में कई जगहों पर सर्च जारी है. इधर हत्या के आरोपी अनुज से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि वारदात वाले दिन इस हरकत को अंजाम देने के बाद अनुज ने खून से सने शव के पास बैठकर खाना खाया था.

खास बात यह है कि अनुज जिस खाने को खा रहा था, उसे मृतक सरोज ने ही बनाया था. दरअसल रसोई में खाना बनाने के दौरान ही अनुज ने सरोज के सिर पर हथौड़े से बाहर कर हत्या कर दी थी और फिर रसोई में शव के नजदीक बैठकर ही उसने थोड़ी देर पहले बना सरोज के हाथ का खाना खाया था. खाना खाने के बाद वह बाजार गया और पंद्रह सौ रुपए में कटर और दो ब्लेड खरीदकर लाया उसके बाद कमरे में भजन चलाए और फिर बाथरुम में बैठकर ताई के दस टुकड़े कर दिए.

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर में ताई की हत्या कर शव के टुकड़े करने के मामले में पुलिस की पूछताछ (Jaipur Saroj Murder Case) जारी है. मामले में आरोपी इंजीनियर भतीजा अनुज शर्मा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा है. पुलिस आरोपी भतीजे के जरिए मृतका सरोज के शव के शेष अंगों को तलाशने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को ताई के सिर पर हथोड़ा मारकर अनुज ने उनकी हत्या कर दी थी और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए मार्बल कटर की मदद लेकर उसे ट्रॉली बैग और बाल्टी में भरकर दिल्ली रोड पर अलग-अलग जगहों पर फेंक आया था.

पूछताछ में अनुज ने बताया कि दिल्ली रोड से लगे 65 किलोमीटर की माइलस्टोन के (interrogation of nephew continues) नजदीक कृष्णा पैलेस नाम की एक होटल के पास उसने शव के टुकड़ों को कुछ दूरी पर दबाए दिए थे. करीब 300 मीटर के दायरे में 4 जगहों से पुलिस ने शव के 8 टुकड़े बरामद कर किए हैं. इससे पहले आरोपी से मार्बल कटर और हत्या के दौरान काम में ली गई अन्य वस्तुएं बरामद की गई थी. पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर एक चाकू भी मिला है.

खून लगने के बाद खरीदा कुर्ता-धोती: जयपुर में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दी गई वारदात में फिलहाल पुलिस को आरोपी के खून से सने कपड़ों की भी (Story of Saroj Murder Case) तलाश है. जाहिर है कि पूछताछ के दौरान अनुज अपनी इस हरकत को लेकर पुलिस के सवालों का जवाब जिस अंदाज में दे रहा है, उससे यह भी लग रहा है कि उसे अपनी दरिंदगी का जरा सा भी मलाल नहीं है. अनुज की गिरफ्तारी के बाद से ही वारदात वाली जगह का नक्शा बनवाया गया. पुलिस अब उसे हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश से जुड़े अलग-अलग स्थानों पर ले जा रही है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर में 2 साल पहले हुई थी महिला की हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

अब तक शव के 8 टुकड़ों को बरामद कर लिया गया है, जबकि दो और टुकड़ों को बरामद किया जाना बाकी है. वारदात के दौरान आरोपी के कपड़े खून से (Jaipur police inquiry continues) सन गए थे. जिसे उसने ठिकाने लगा दिया था और नया कुर्ता और धोती खरीद कर वह घर पहुंचा था. ऐसे में पुलिस फेंके गए उन कपड़ों की बरामदगी की कोशिश में भी जुटी हुई है. तफ्तीश के दौरान यह भी पता लगा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद शुरुआत में अनुज अपनी ही बिल्डिंग में काम कर रहे एक मिस्त्री के पास मार्बल कटिंग वाला कटर मांगने गया था.

हत्या के बाद खाया ताई के हाथ से बना खाना: अनुज ने पुलिस को बताया कि उसने दस पैकेट में शव के टुकडे फेंके थे. उनमें से करीब चार पैकेट अभी बरामद नहीं हुए हैं. अनुज के साथ सर्च पर जाने वाले पुलिसकर्मियों का कहना है कि यह भी संभावना हो सकती है कि सरोज शर्मा के शव के टुकड़े स्ट्रीट डॉग्स ले गए हों . जंगल में कई जगहों पर सर्च जारी है. इधर हत्या के आरोपी अनुज से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि वारदात वाले दिन इस हरकत को अंजाम देने के बाद अनुज ने खून से सने शव के पास बैठकर खाना खाया था.

खास बात यह है कि अनुज जिस खाने को खा रहा था, उसे मृतक सरोज ने ही बनाया था. दरअसल रसोई में खाना बनाने के दौरान ही अनुज ने सरोज के सिर पर हथौड़े से बाहर कर हत्या कर दी थी और फिर रसोई में शव के नजदीक बैठकर ही उसने थोड़ी देर पहले बना सरोज के हाथ का खाना खाया था. खाना खाने के बाद वह बाजार गया और पंद्रह सौ रुपए में कटर और दो ब्लेड खरीदकर लाया उसके बाद कमरे में भजन चलाए और फिर बाथरुम में बैठकर ताई के दस टुकड़े कर दिए.

Last Updated : Dec 20, 2022, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.