जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आमजन की जन सुनवाई की. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे. लेकिन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रोजाना की जगह मंगलवार और गुरुवार को जनसुनवाई करेंगे.
इससे पहले सचिन पायलट जब जयपुर में होते थे तो वह जनसुनवाई करते थे.लेकिन अब से आधिकारिक तौर पर जनसुनवाई मंगलवार और गुरुवार को ही सचिन पायलट की आवाज पर होगी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर : दही हांडी कार्यक्रम में दो पक्षों में पथराव, पुलिस की पीसीआर भी आई चपेट में
आज भी जनसुनवाई में भी बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी फरियाद उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सामने रखी. जिसे सचिन पायलट ने भी अधिकारियों के सुपुर्द करते हुए अनवर यादव पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.