ETV Bharat / state

810 करोड़ के रिंग रोड प्रोजेक्ट में खामियां बन सकती हैं हादसे की वजह...

जयपुर में रिंग रोड प्रोजेक्ट में खामियों के लेकर जेडीए ने एनएचएआई को पत्र लिखा है. वहीं रोड के किनारों पर कई जगह मिट्टी धंस गई है. वहीं कई जगह सीसी की परत भी टूट गई है.

jaipur ring road news
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 11:18 PM IST

जयपुर. एनएचएआई का रिंग रोड प्रोजेक्ट कभी भी हादसों का रिंग रोड बन सकता है. रिंग रोड की हालत खराब हो चुकी है. यह रोड जगह-जगह से टूट गई है. कई जगह मिट्टी धंस गई तो कई जगह सीसी की परत भी टूट गई है. बरसात ने रिंग रोड की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है. पहली ही बरसात में करोड़ों का रिंग रोड कई जगह से ढह गया था. दूसरी बरसात में रिंग रोड की दर्जनों जगह मिट्टी धंस गई और सीसी की परत भी भरभरा कर गिर गई.

रिंग रोड प्रोजेक्ट में खामियां बड़े हादसे की बन सकती हैं वजह

दरअसल, पहले रिंग रोड के दोनों ओर पौधारोपण में अनियमितता सामने आई. फिर बरसात में रिंग रोड की पोल खुल गई. कई जगह रोड की मिट्टी धंस गई और रोड का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. अब रिंग रोड की निर्माण कंपनी गावर ने रिंग रोड निर्माण के लिए जो दोनों और अनाधिकृत बोरवेल खोदे थे, उन्हें खुला ही छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: नगर निगम के उपचुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज मैदान में

डिग्गी रोड की तरफ से रिंग रोड की परत हवा में झूल रही है. सीसी के नीचे की परत भरभराकर गिर चुकी है. सोचने वाली बात तो यह है कि इस परत के ऊपर से निकलने वाले ट्रक और अन्य वाहनों के चालकों को पता नहीं है कि वह कितनी खतरनाक सड़क पर सफर कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं जेडीए ने रिंग रोड में खामियों को लेकर एनएचएआई को पत्र लिखकर जवाब मांगा है.

जयपुर. एनएचएआई का रिंग रोड प्रोजेक्ट कभी भी हादसों का रिंग रोड बन सकता है. रिंग रोड की हालत खराब हो चुकी है. यह रोड जगह-जगह से टूट गई है. कई जगह मिट्टी धंस गई तो कई जगह सीसी की परत भी टूट गई है. बरसात ने रिंग रोड की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है. पहली ही बरसात में करोड़ों का रिंग रोड कई जगह से ढह गया था. दूसरी बरसात में रिंग रोड की दर्जनों जगह मिट्टी धंस गई और सीसी की परत भी भरभरा कर गिर गई.

रिंग रोड प्रोजेक्ट में खामियां बड़े हादसे की बन सकती हैं वजह

दरअसल, पहले रिंग रोड के दोनों ओर पौधारोपण में अनियमितता सामने आई. फिर बरसात में रिंग रोड की पोल खुल गई. कई जगह रोड की मिट्टी धंस गई और रोड का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. अब रिंग रोड की निर्माण कंपनी गावर ने रिंग रोड निर्माण के लिए जो दोनों और अनाधिकृत बोरवेल खोदे थे, उन्हें खुला ही छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: नगर निगम के उपचुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के दिग्गज मैदान में

डिग्गी रोड की तरफ से रिंग रोड की परत हवा में झूल रही है. सीसी के नीचे की परत भरभराकर गिर चुकी है. सोचने वाली बात तो यह है कि इस परत के ऊपर से निकलने वाले ट्रक और अन्य वाहनों के चालकों को पता नहीं है कि वह कितनी खतरनाक सड़क पर सफर कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं जेडीए ने रिंग रोड में खामियों को लेकर एनएचएआई को पत्र लिखकर जवाब मांगा है.

Intro:note( सर खबर में ptc है और अपन खबर में रोड की कमियां और भ्रष्टाचार दिखा रहे है,,,) जयपुर एंकर-- एनएचएआई का रिंग रोड प्रोजेक्ट कभी भी हादसों का रिंग रोड बन सकता है,,,,,, रिंग रोड की हालत अब इतनी खस्ता हो चुकी है,,, कि यह रोड जगह-जगह से टूट फूट गया है,,,,,,, कई जगह मिट्टी धंस गई तो कई जगह सीसी की परत भी टूट गई है ,,,,,,,बावजूद इसके अभी भी खतरा उठाते हुए कुछ वाहन रिंग रोड पर देखे जा सकते हैं ,,,,,,,तमाम दावों के बाद भी बरसात ने रिंग रोड की क्वालिटी की पोल खोल कर रख दी,,,,,, आपको दिखाते हैं 810 करोड़ के रिंग रोड में भ्रष्टाचार की पोल,,,,,


Body:जयपुर वीओ-- पहली बरसात में करोड़ों का रिंग रोड कई जगह से डह गया था,,,, तो दूसरी बरसात में रिंग रोड की दर्जनों जगह मिट्टी धंस गई और शिष्य की परत भी भरभरा कर गिर गई,,,, दरअसल ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाने वाला रिंग रोड हादसों का रिंग रोड बन सकता है,,,,, पहले रिंग रोड के दोनों और पौधारोपण में अनियमितता की गई,,,,,,, उसके बाद बरसात में रिंग रोड की पोल खोली और कई जगह रोड की मिट्टी धंस गई और रोड़ का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया ,,,,,,अब रिंग रोड के निर्माण कंपनी गवार ने रिंग रोड निर्माण के लिए जो दोनों और अनाधिकृत बोरवेल खोदे थे उन्हें खुला ही छोड़ दिया,,,,,, हालत इस कदर भयावह हो गए हैं कि खुले बोरवेल के चारों तरफ बरसात का पानी भर गया है ,,,,,और नजदीक ही बसती होने से कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है,,,,,, एनएचएआई ने भी इस मामले में उदासीनता बरत रखी है और हाल ही में ही बामनवास में बोरवेल में महिला गिरने की घटना से भी कोई सबक नहीं लिया गया है,,,,,,, डिग्गी रोड की तरफ से शुरू हो रहे रिंग रोड के पास बोरवेल खुला है ,,,,यही हाल आगे तक पूरी स्ट्रैक के दोनों और देखा जा सकता है,,,, जहां आधा दर्जन के करीब अनाधिकृत बोरवेल खोदे गए थे जिन्हें निर्माण कंपनी ने काम होने के बाद खुला ही छोड़ दिया है,,,,,,, डिग्गी रोड की तरफ से रिंग रोड पर चढ़कर आगरा रोड की तरफ आने वाले वाहनों के लिए चेतावनी है ,,,एनएचआई की लापरवाही से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ,,,,,जी हां जयपुर के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट माने जा रहे 810 करोड रुपए के रिंग रोड बरसात से जगह-जगह भड़क गई है,,,,,, और कई जगह तो सीसी की परत भी धसने की स्थिति में है ,,,,,,डिग्गी रोड की तरफ से रिंग रोड की परत हवा में झूल रही है सीसी के नीचे की परत भरभरा कर गिर चुकी है,,,,,, खतरनाक बात यह है कि इस परत के ऊपर से निकलने वाले ट्रक और अन्य वाहनों को पता नहीं है ,,,,,कि वह कितनी खतरनाक सड़क पर हादसों का सफर कर रहे हैं आपको बता देगी हरियाणा की गावर कंपनी ने रिंग रोड बनाया है,,,,,,,, जिसमें जर्मनी की पेपर का इस्तेमाल किया गया है,,,,, रोड़ में कंपनी का दावा था कि रिंग रोड उच्च गुणवत्ता का है,,,,, और इसे 40 वर्ष तक मेंटेनेंस की कोई जरूरत भी नहीं पड़ेगी लेकिन इस कंपनी के काम में कितनी पोल है,,,, यह अभी ही पता चल गया,,,,, इतना सब होने के बावजूद भी निर्माण कंपनी मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करती दिखाई दे रही है,,,,, इससे अब साफ तौर पर यह जाहिर होता है कि 810 करोड रूपए के इस प्रोजेक्ट में कितना भ्रष्टाचार हुआ है,,,,,, वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं,,,,,,, ऐसे में यहां पर किसी भी वक्त कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है,,,,,रोड़ की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है,,, कि प्रशासन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार भी कर रहा है ,,,,,जिसके बाद ही इस रोड की सुध ली जाएगी,,,,,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.