जयपुर.ड्रीम प्रोजेक्ट रिंग रोड को बीजेपी जहां लोकसभा चुनाव में भुनाने की फिराक में हैं. वहीं 27 किलोमीटर की रिंग रोड के प्रथम चरण के उद्घाटन कार्यक्रम से राज्य सरकार ने दूरी बनाई.
अधूरी तैयारियों के बीच आज रिंग रोड के प्रथम चरण का उद्घाटन कर दिया गया. साफ है कि बीजेपी इसे अपने चुनावी समर में भुनाने की फिराक में है. यही वजह रही कि 47 किलोमीटर बनने वाले इस रिंग रोड की शुरुआत 27 किलोमीटर पूरा होने के साथ ही कर दी गई.
हालांकि जयपुर के इस बड़े प्रोजेक्ट के उद्घाटन कार्यक्रम से राज्य सरकार ने दूरी बनाई. ऐसे में जयपुर में किसी तरह का सरकारी कार्यक्रम नहीं हुआ.
हालांकि सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व मंत्री यूनुस खान ने कार्यक्रम की औपचारिकता जरूर निभाई. इस दौरान सरकारी कार्यक्रम नहीं होने के सवाल पर यूनुस खान ने कहा कि नितिन गडकरी ने फोन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सूचना दी.
इसके अलावा सरकारी कार्यक्रम के तौर पर उद्घाटन की बात भी कही. खान ने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली में टिकट वितरण में बिजी है. इसलिए रिंग रोड कार्यक्रम में रुचि नहीं दिखाई गई. यही कारण रहा कि भाजपा ने अपने स्तर पर ही कार्यक्रम आयोजित कर रिंग रोड जनता को समर्पित कर दिया.