ETV Bharat / state

दशकों बाद हुई जयपुर पोलो टीम की दोबारा लॉन्चिंग, महाराजा SMS की विजयी जर्सी में नजर आएंगे खिलाड़ी

जयपुर राजपरिवार के पद्मनाभ सिंह ने 7 दशक बाद दोबारा जयपुर पोलो टीम को लॉन्च किया. साथ ही उन्होंने कहा कि नई टीम इस सीजन के साथ-साथ सभी प्रमुख केंद्रों में महत्वपूर्ण इंडियन कप में भाग लेगी.

jaipur polo team relaunch
जयपुर पोलो टीम लॉंच
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 12:41 PM IST

जयपुर. जयपुर राजपरिवार के पद्मनाभ सिंह ने सात दशक बाद जयपुर पोलो टीम को दोबारा लॉन्च किया है. जयपुर की नई टीम इस सीजन के साथ-साथ सभी प्रमुख केंद्रों में महत्वपूर्ण इंडियन कप में भाग लेगी. इस दौरान उन्होंने जयपुर पोलो टीम की जर्सी का भी अनावरण किया, जो हूबहू स्वर्गीय महाराजा सवाई मान सिंह की विजयी जर्सी जैसी है. इसके साथ ही जयपुर पोलो ग्राउंड को भी अपग्रेड किया गया है, जो पहले से ज्यादा हाईटेक है और यहां कम पानी की खपत करने वाली घास लगाई गई है.

वहीं, ये एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जब प्रसिद्ध जयपुर पोलो टीम की दशकों से चली आ रही विरासत दोबारा जीवंत होगी और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. यह कहना है इंटरनेशनल पोलो प्लेयर पद्मनाभ सिंह का. जयपुर पोलो टीम को लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि नई टीम अपने पूर्वर्ती जीत को फिर से दोहराने के लिए तैयार है. इसमें 1957 में फ्रांस के ड्यूविल में हुई जीत भी शामिल है. इस दौरान जर्सी को पहले के समय की तरह ही दोबारा तैयार किया गया है और इसे बिल्कुल वैसे ही रखा गया है, जैसी स्वर्गीय महाराजा सवाई मान सिंह की विजयी जयपुर टीम ने पहनी थी.

इसे भी पढ़ें - जयपुर की अचीवर्स पोलो टीम ने 28 में से 19 टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास

इधर, पोलो ग्राउंड में किए गए बदलावों के बारे में बात करते हुए पद्मनाभ सिंह ने कहा कि 40 साल के अंतराल के बाद अब ग्राउंड पर नई घास बिछाई गई है. जिसके रखरखाव के लिए कम पानी की जरूरत होगी. इसके अलावा हाईटेक मशीनरी और आधुनिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जयपुर को इंटरनेशनल पोलो हब बनाना और आरपीसी ग्राउंड को दुनिया में सबसे बेहतरीन रूप में विकसित करना है. इस मौके पर फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो (एफआईपी) के भारत के एम्बेसेडर नरेंद्र सिंह, आरपीसी सेक्रेटरी दिग्विजय सिंह, आरपीसी ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्रमादित्य बरकाना मौजूद रहे. आपको बता दें कि इस साल सितंबर पोलो सीज़न 2 महीने तक चलेगा. पहले ये सिर्फ 2 सप्ताह होता था.

जयपुर. जयपुर राजपरिवार के पद्मनाभ सिंह ने सात दशक बाद जयपुर पोलो टीम को दोबारा लॉन्च किया है. जयपुर की नई टीम इस सीजन के साथ-साथ सभी प्रमुख केंद्रों में महत्वपूर्ण इंडियन कप में भाग लेगी. इस दौरान उन्होंने जयपुर पोलो टीम की जर्सी का भी अनावरण किया, जो हूबहू स्वर्गीय महाराजा सवाई मान सिंह की विजयी जर्सी जैसी है. इसके साथ ही जयपुर पोलो ग्राउंड को भी अपग्रेड किया गया है, जो पहले से ज्यादा हाईटेक है और यहां कम पानी की खपत करने वाली घास लगाई गई है.

वहीं, ये एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जब प्रसिद्ध जयपुर पोलो टीम की दशकों से चली आ रही विरासत दोबारा जीवंत होगी और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. यह कहना है इंटरनेशनल पोलो प्लेयर पद्मनाभ सिंह का. जयपुर पोलो टीम को लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि नई टीम अपने पूर्वर्ती जीत को फिर से दोहराने के लिए तैयार है. इसमें 1957 में फ्रांस के ड्यूविल में हुई जीत भी शामिल है. इस दौरान जर्सी को पहले के समय की तरह ही दोबारा तैयार किया गया है और इसे बिल्कुल वैसे ही रखा गया है, जैसी स्वर्गीय महाराजा सवाई मान सिंह की विजयी जयपुर टीम ने पहनी थी.

इसे भी पढ़ें - जयपुर की अचीवर्स पोलो टीम ने 28 में से 19 टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास

इधर, पोलो ग्राउंड में किए गए बदलावों के बारे में बात करते हुए पद्मनाभ सिंह ने कहा कि 40 साल के अंतराल के बाद अब ग्राउंड पर नई घास बिछाई गई है. जिसके रखरखाव के लिए कम पानी की जरूरत होगी. इसके अलावा हाईटेक मशीनरी और आधुनिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जयपुर को इंटरनेशनल पोलो हब बनाना और आरपीसी ग्राउंड को दुनिया में सबसे बेहतरीन रूप में विकसित करना है. इस मौके पर फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो (एफआईपी) के भारत के एम्बेसेडर नरेंद्र सिंह, आरपीसी सेक्रेटरी दिग्विजय सिंह, आरपीसी ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्रमादित्य बरकाना मौजूद रहे. आपको बता दें कि इस साल सितंबर पोलो सीज़न 2 महीने तक चलेगा. पहले ये सिर्फ 2 सप्ताह होता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.