जयपुर. राजधानी में अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिला पुलिस ने गुरुवार को 150 से भी ज्यादा फ्लैट्स में दबिश दी. ईस्ट जिला पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया, जिसमें 80 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.
इन 80 पुलिसकर्मियों की टीम ने गुरुवार को सुबह 4 बजे खो नागोरियां थाना इलाके में बने हाउसिंग बोर्ड के 3 अपार्टमेंट में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस ने खो नागोरियां थाना इलाके में स्थित इंदिरा गांधी नगर में हाउसिंग बोर्ड के नीलगिरी, धवल गिरि और उदयगिरि अपार्टमेंट में 150 से भी अधिक फ्लैट्स में रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने 70 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- दारासिंह एनकाउंटर केस : दर्ज नहीं की FIR, थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार
पुलिस ने मौके से एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं. मुहाना थाना इलाके से भागा हुआ एक कपल भी पुलिस को मिला है. जिनकी तलाश में पुलिस और परिजन कई दिनों से जुटे हुए थे.
पुलिस को लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी, कि हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट में अवैध रूप से लोग रह रहे हैं, जो कई तरह की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं. सूचना के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर गुरुवार सुबह दबिश दी. फिलहाल हिरासत में लिए गए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस को उम्मीद है, कि कई वारदातों से पर्दा उठ सकता है.