जयपुर. जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने दुकानदार पर हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी विष्णु मीणा उर्फ सुनील उर्फ काली शूटर, कानाराम और जितेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया. जमवारामगढ़ डीएसपी प्रदीप यादव के मुताबिक 23 दिसंबर को जमवारामगढ़ इलाके में एक दुकानदार पर जानलेवा हमला हुआ था. बदमाशों ने जमीन की रंजिश को लेकर दुकानदार को धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया था.
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता और पारंपरिक पुलिसिंग के जरिए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गुरुवार को जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने सभी आरोपियों की बस स्टैंड से घटनास्थल तक परेड कराई. आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई. डीएसपी ने कहा कि विष्णु मुख्य आरोपी है. सभी आरोपी फरारी के दौरान अपने वेशभूषा और ठिकाने बदलकर रह रहे थे.
इसे भी पढ़ें-Jodhpur Crime : सरदारपुरा में दुकानदार पर हमला, आधी रात को तैनात की गई पुलिस का जाब्ता
यह था पूरा मामला : 23 दिसंबर को जमवारामगढ़ बस स्टैंड के पास दुकानदार पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया था. हमले में दुकानदार रोहित वर्मा घायल हो गया था, जिसको सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.