ETV Bharat / state

जयपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा था सोना, पुलिस ने पकड़ी लाखों की जीएसटी चोरी - ज्वेलरी पर जीएसटी चोरी का मामला

जयपुर की मनोहरपुर थाना पुलिस ने एक पिकअप से 2 करोड़ 45 लाख रुपए के सोने पर 10 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है. सोने की सुरक्षा कर रहे गार्ड के पास से भी रिवॉल्वर का लाइसेंस नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गनमैन पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है.

gst theft,  gst theft on jewelry
जयपुर में जीएसटी चोरी
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:12 PM IST

जयपुर. मनोहरपुर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर 'ऑपरेशन हाईवे क्लीन' के तहत एक बख्तरबंद पिकअप को रोककर तलाशी ली तो पिकअप से पुलिस को करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपए की ज्वेलरी मिली. साथ में एक व्यक्ति को पुलिस ने एक अवैध रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में ले जाए जा रहे सोने पर करीब 10 से 11 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है.

बख्तरबंद पिकअप से दिल्ली ले जाया जा रहा था सोना

कोटपूतली एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि सभी वृत्ताधिकारी और थानाधिकारियों को हाईवे पर क्राइम रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत मनोहरपुर थानाधिकारी रामस्वरुप और उनकी टीम ने जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक पिकअप को टोल प्लाजा से पहले चैकिंग के लिए रोका. पिकअप बख्तरबंद थी. एटीएम में पैसे डालने के लिए जिस तरह की गाड़ी में पैसे रखे जाते हैं, ये उसी तरह की गाड़ी थी.

पढ़ें: सीएचसी में नहीं मिला डॉक्टर, सड़क पर हुआ प्रसव, नवजात की मौत

बख्तरबंद पिकअप के संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके अंदर से करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपए की ज्वेलरी मिली. ज्वेलरी की सुरक्षा में बैठे एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पिकअप को ओमप्रकाश नाम का ड्राइवर चला रहा था. जब पुलिस ने गनमैन सत्यप्रकाश से रिवॉल्वर का लाइसेंस दिखाने को कहा तो उसके पास लाइसेंस नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गनमैन के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने पिकअप में मिले ज्वेलरी के कागजात के आधार पर GST विभाग जयपुर को सूचित किया. जिसके बाद जीएसटी टीम मौके पर पहुंची और उसने सोने की जांच की तो करीब 10 से 11 लाख रुपए की जीएसटी चोरी सामने आई. जयपुर से दिल्ली ले जाए जा रहे सोने की कीमत 2 करोड़ 45 लाख रुपए बताई जा रही है. GST विभाग ने पिकअप को जब्त कर लिया है. पुलिस और जीएसटी की टीम मामले की जांच कर रही हैं.

जयपुर. मनोहरपुर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर 'ऑपरेशन हाईवे क्लीन' के तहत एक बख्तरबंद पिकअप को रोककर तलाशी ली तो पिकअप से पुलिस को करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपए की ज्वेलरी मिली. साथ में एक व्यक्ति को पुलिस ने एक अवैध रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में ले जाए जा रहे सोने पर करीब 10 से 11 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है.

बख्तरबंद पिकअप से दिल्ली ले जाया जा रहा था सोना

कोटपूतली एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि सभी वृत्ताधिकारी और थानाधिकारियों को हाईवे पर क्राइम रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत मनोहरपुर थानाधिकारी रामस्वरुप और उनकी टीम ने जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक पिकअप को टोल प्लाजा से पहले चैकिंग के लिए रोका. पिकअप बख्तरबंद थी. एटीएम में पैसे डालने के लिए जिस तरह की गाड़ी में पैसे रखे जाते हैं, ये उसी तरह की गाड़ी थी.

पढ़ें: सीएचसी में नहीं मिला डॉक्टर, सड़क पर हुआ प्रसव, नवजात की मौत

बख्तरबंद पिकअप के संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके अंदर से करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपए की ज्वेलरी मिली. ज्वेलरी की सुरक्षा में बैठे एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पिकअप को ओमप्रकाश नाम का ड्राइवर चला रहा था. जब पुलिस ने गनमैन सत्यप्रकाश से रिवॉल्वर का लाइसेंस दिखाने को कहा तो उसके पास लाइसेंस नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गनमैन के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने पिकअप में मिले ज्वेलरी के कागजात के आधार पर GST विभाग जयपुर को सूचित किया. जिसके बाद जीएसटी टीम मौके पर पहुंची और उसने सोने की जांच की तो करीब 10 से 11 लाख रुपए की जीएसटी चोरी सामने आई. जयपुर से दिल्ली ले जाए जा रहे सोने की कीमत 2 करोड़ 45 लाख रुपए बताई जा रही है. GST विभाग ने पिकअप को जब्त कर लिया है. पुलिस और जीएसटी की टीम मामले की जांच कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.