जयपुर. राजधानी की शिप्रा पथ थाना इलाके में 25 अगस्त को डेयरी कलेक्शन कर्ता पर हमला कर 8 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर ले जाने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए, पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की ओर से दोनों बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. वहीं वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश अभी भी फरार चल रहा है. फरार चल रहे बदमाश की तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बदमाशों से लूटी गई राशि बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
25 अगस्त को शिप्रा पथ थाना इलाके में बाइक सवार 3 बदमाशों की ओर से डेयरी से कैश कलेक्ट करने वाले राजू उर्फ योगेश माहेश्वरी किशोर पर लोहे की रॉड से वारकर 8 लाख रुपए से भरा बैग लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात की सूचना पर पुलिस की ओर से इलाके में नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन तब तक तीनों बदमाश मौके से भाग निकले.
पढ़ें- जयपुर: कालवाड़ के मुंडिया रामसर में बदमाशों ने मारी दुकानदार को गोली, घायल
वहीं वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार 3 बदमाश कैद हो गए. पुलिस की टेक्निकल टीम ने बदमाशों की लोकेशन को ट्रेस किया जो कि भरतपुर आई. जिस पर पुलिस टीम ने भरतपुर में दबिश देते हुए, वारदात में शामिल 2 शातिर बदमाश विष्णु प्रजापत और उमा शंकर योगी को गिरफ्तार किया है.
वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश फरार चल रहा है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त पावर बाइक भी बरामद की गई है. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद भरतपुर से जयपुर लाया गया है और प्रकरण में आगे पूछताछ की जा रही है.