जयपुर. भगवान विष्णु के दशावतारों को सोने का बना ज्वेलरी बॉक्स, डायमंड और गोल्ड की बनी कार, सोने का क्राउन और भगवानों के सोने के स्कल्पचर की चर्चा जयपुर सहित पूरे देश में हो रही है. जयपुर के सीतापुरा स्थित कन्वेंशन सेंटर में मशहूर जयपुर ज्वैलरी शो का आयोजन हो रहा है. जहां ज्वेलरी की नई डिजाइंस और शो पीस के साथ देश के विभिन्न कोनों से एक्जीबिटर्स जयपुर पहुंचे हैं. पहली बार यहां 1100 से ज्यादा स्टॉल्स लगाई गई है. जहां कई नेशनल ब्रांड, 8 हजार से ज्यादा ट्रेड विजिटर और 50 हजार से ज्यादा नेशनल-इंटरनेशनल विजिटर शामिल हो रहे हैं.
राजधानी में इन दिनों जयपुर ज्वैलरी शो में गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी के साथ-साथ एंटीक आइटम्स को लेकर लोगों में खासा क्रेज है. यहां करीब 318 बूथ पर जेमस्टोन और 660 बूथ पर ज्वेलरी प्रदर्शित की जा रही है. इसके अलावा कॉस्ट्यूम और सिल्वर आर्टिकल्स की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां भगवान विष्णु के दशावतारों को सोने का बना ज्वेलरी बॉक्स में दर्शाया गया है. इससे 45 किलो वजनी बॉक्स में गोल्ड से बना कछुआ और दूसरे यंत्र भी लगाए गए हैं. जिसकी कीमत करीब 2.7 अरब है.
वहीं टेंपल ज्वेलरी के नायाब कलाकृतियां यहां मौजूद हैं. इसमें 55 लाख की राम दरबार बनी कमर पट्टिका, 60 लाख की भगवान विष्णु के दशावतार की ज्वेलरी, महालक्ष्मी का ज्वेलरी सेट, 36 देवी-देवता बना गोल्डन बॉक्स, तिरुपति बालाजी, क्षीरसागर में विराजमान भगवान विष्णु, भगवान नटराज, पशुपतिनाथ के गोल्डन स्कल्पचर शामिल है. इसके अलावा तलवार पर लगने वाला सिंगल पीस स्टोन का ड्रैगर, चांदी का पर्स, सोने के पेन, 32 कैरेट डायमंड से बनी मिनी फुटबॉल, डायमंड और सोने की कार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
पढ़ें: जयपुर ज्वैलरी शो 2023: 22 दिसंबर से होगा आगाज, इस बार होंगी 1100 स्टॉल्स
25 दिसंबर तक चलने वाले इस जयपुर ज्वेलरी शो का इनॉग्रेशन प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया था. वहीं मलाइका अरोड़ा जैसी सेलिब्रिटी इस ज्वेलरी शो के अवार्ड फंक्शन में शामिल हुई थी. खास बात ये है कि इस बार हांगकांग, बैंकॉक और श्रीलंका के छह अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिटर्स भी इस ज्वैलरी शो का हिस्सा बने हैं.