ETV Bharat / state

शादी में हुई मुलाकात, नंबर ले बढ़ाई दोस्ती, जयपुर से अगवा कर यूपी-एमपी में 6 माह तक बंधक बना युवती से रेप - 21 वर्षीय युवती का अपहरण

जयपुर के शास्त्रीनगर थाना इलाके की एक युवती की आगरा के एक युवक से शादी में मुलाकात हुई. दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और फोन पर दोस्ती बढ़ने लगी. इसके दो माह बाद युवक जयपुर आया और युवती को अगवा कर यूपी ले गया. आरोप है कि युवक ने 6 माह तक उसे यूपी-एमपी में बंधक बना रखा और रेप (Jaipur girl raped in UP and MP) किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगरा जाने की तैयारी कर ली है.

Jaipur girl held hostage and raped in UP and MP
जयपुर से अगवा कर यूपी-एमपी में 6 माह तक बंधक बना युवती से रेप
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 12:42 PM IST

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक 21 वर्षीय युवती का अपहरण कर 6 महीने तक बंधक बना दुष्कर्म व मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने आगरा के एक युवक पर अपहरण, मारपीट, छह महीने तक बंधक बनाने, अप्राकृतिक संबध बनाने और जान से मारने की धमकियों के बीच धर्म बदलकर जबरन शादी करने के आरोप लगाए (Jaipur girl held hostage and raped) हैं. पुलिस ने गुरुवार देर रात मामला दर्ज कर किया और आज पीड़िता का मेडिकल व बयान दर्ज किए जाएंगे. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम आगरा जाने की तैयारी में है.

शादी में हुई मुलाकात के दो महीने बाद मिलने आया युवक: शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में एक शादी समारोह में युवती की मुलाकात आगरा निवासी गौरी शंकर से हुई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए और फिर दोनों के बीच में फोन पर बातचीत होने लगी. मई माह में गौरी शंकर युवती से मिलने के लिए आगरा से जयपुर आ गया और साइंस पार्क में युवती से मुलाकात की. पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि उसे गौरी शंकर ने नाश्ता कराया व पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी जिसके बाद वह बेहोश हो गई और से जब होश आया तो उसने खुद को आगरा में पाया.

पढ़ें: धौलपुर : दो माह तक बंधक बना दो बहनों के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने फिर से की कार्रवाई में ढिलाई

आगरा ले जाने के बाद पीड़िता को कुछ दिन गौरी शंकर ने अपने किसी परिचित के यहां रखा. शुरु में तो उसने युवती को भरोसा दिलाया कि दो-चार तीन बाद वह आगरा और यूपी घुमाने के बाद वापस घर छोड़ देगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पीड़िता को उसके परिवार से संपर्क नहीं करने दिया. चार-पांच दिन बाद जब पीड़िता ने घर जाने की जिद की तो गौरी शंकर ने उससे मारपीट की और अपने भाई के यहां ले गया. वहां ले जाने के बाद कुर्सी से बांध दिया और खाना नहीं दिया. बाद में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट की.

पढ़ें: बारां : युवती को 14 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बंधक बना पिस्टल की नोक पर करता रहा देहशोषण: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गौरी शंकर शराब पीने का आदी है. उसने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपने भाई व रिश्तेदारों के घर उसे बंधक बनाकर रखा. वह जब घर से जाता तो उसे बांधकर जाता और रात में शराब पीकर आता. साथ ही मारपीट करके पिस्टल की नोक पर देह शोषण करता और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता. रिश्तेदारों को बताने के लिए गौरी शंकर ने पीड़िता से एक मंदिर में जाकर झूठी शादी भी की और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया.

पढ़ें: Gangrape in Jaipur : विवाहिता को उसके ही घर में बंधक बना बच्चों की गर्दन पर चाकू लगा गैंगरेप, 3 महीने बाद दर्ज हुआ मामला

1 नवंबर की रात गौरी शंकर अत्यधिक शराब पीकर आया और अपना फोन लॉक करना भूल गया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पिता को फोन कर आपबीती बताई. पिता के कहने पर पीड़िता गौरी शंकर के चंगुल से मुक्त होकर भाग निकली और एक राहगीर से मदद मांग बस में बैठकर जयपुर पहुंची. जयपुर पहुंचकर पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजन गुरुवार देर रात पीड़िता को शास्त्री नगर थाने लेकर पहुंचे जहां गौरी शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक 21 वर्षीय युवती का अपहरण कर 6 महीने तक बंधक बना दुष्कर्म व मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने आगरा के एक युवक पर अपहरण, मारपीट, छह महीने तक बंधक बनाने, अप्राकृतिक संबध बनाने और जान से मारने की धमकियों के बीच धर्म बदलकर जबरन शादी करने के आरोप लगाए (Jaipur girl held hostage and raped) हैं. पुलिस ने गुरुवार देर रात मामला दर्ज कर किया और आज पीड़िता का मेडिकल व बयान दर्ज किए जाएंगे. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम आगरा जाने की तैयारी में है.

शादी में हुई मुलाकात के दो महीने बाद मिलने आया युवक: शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में एक शादी समारोह में युवती की मुलाकात आगरा निवासी गौरी शंकर से हुई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए और फिर दोनों के बीच में फोन पर बातचीत होने लगी. मई माह में गौरी शंकर युवती से मिलने के लिए आगरा से जयपुर आ गया और साइंस पार्क में युवती से मुलाकात की. पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि उसे गौरी शंकर ने नाश्ता कराया व पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी जिसके बाद वह बेहोश हो गई और से जब होश आया तो उसने खुद को आगरा में पाया.

पढ़ें: धौलपुर : दो माह तक बंधक बना दो बहनों के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने फिर से की कार्रवाई में ढिलाई

आगरा ले जाने के बाद पीड़िता को कुछ दिन गौरी शंकर ने अपने किसी परिचित के यहां रखा. शुरु में तो उसने युवती को भरोसा दिलाया कि दो-चार तीन बाद वह आगरा और यूपी घुमाने के बाद वापस घर छोड़ देगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पीड़िता को उसके परिवार से संपर्क नहीं करने दिया. चार-पांच दिन बाद जब पीड़िता ने घर जाने की जिद की तो गौरी शंकर ने उससे मारपीट की और अपने भाई के यहां ले गया. वहां ले जाने के बाद कुर्सी से बांध दिया और खाना नहीं दिया. बाद में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट की.

पढ़ें: बारां : युवती को 14 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बंधक बना पिस्टल की नोक पर करता रहा देहशोषण: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गौरी शंकर शराब पीने का आदी है. उसने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपने भाई व रिश्तेदारों के घर उसे बंधक बनाकर रखा. वह जब घर से जाता तो उसे बांधकर जाता और रात में शराब पीकर आता. साथ ही मारपीट करके पिस्टल की नोक पर देह शोषण करता और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता. रिश्तेदारों को बताने के लिए गौरी शंकर ने पीड़िता से एक मंदिर में जाकर झूठी शादी भी की और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया.

पढ़ें: Gangrape in Jaipur : विवाहिता को उसके ही घर में बंधक बना बच्चों की गर्दन पर चाकू लगा गैंगरेप, 3 महीने बाद दर्ज हुआ मामला

1 नवंबर की रात गौरी शंकर अत्यधिक शराब पीकर आया और अपना फोन लॉक करना भूल गया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पिता को फोन कर आपबीती बताई. पिता के कहने पर पीड़िता गौरी शंकर के चंगुल से मुक्त होकर भाग निकली और एक राहगीर से मदद मांग बस में बैठकर जयपुर पहुंची. जयपुर पहुंचकर पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजन गुरुवार देर रात पीड़िता को शास्त्री नगर थाने लेकर पहुंचे जहां गौरी शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.