ETV Bharat / state

50 सेकंड में दो कार फूंक फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जयपुर में बाइक सवार बदमाशों (Jaipur Gang of Goons) ने महज 50 सेकंड में 2 कारों को पेट्रोल छिड़क कर फूंक दिया. उनकी पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई (car fire cctv footage). ये गाड़ियां सर्विस स्टेशन के पास खाली प्लॉट में पार्क की गई थीं. वारदात गुरुवार 20 अक्टूबर की देर रात को अंजाम दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 10:55 AM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में गुरुवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने खाली प्लॉट में खड़ी दो गाड़ियों पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी (Jaipur Gang of Goons). बदमाश महज 50 सेकंड के अंदर दो गाड़ियों को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गए (car fire cctv footage). बदमाशों ने एक लग्जरी कार और एक छोटी कार को आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि आशावाला गांव निवासी रामजीलाल शर्मा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. परिवादी का श्रीनाथ नगर में मेहता ऑटो पार्ट्स नाम से वर्कशॉप है जहां गाड़ियों की सर्विस का काम किया जाता है. वर्कशॉप के पास ही एक खाली प्लॉट में सर्विस के लिए आई गाड़ियों की पार्किंग की जाती है. जहां खड़ी सफारी कार और ऑल्टो कार को बदमाशों ने आग के हवाले किया है. बदमाशों की इस करतूत के चलते परिवादी को 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.

50 सेकंड में दो गाड़ियां खाक, बदमाश फरार

ये भी पढ़ें-Gang Of Thieves: जयपुर में बदमाशों ने मचाया ऐसा उत्पात कि रात भर थाने में घनघनाता रहा फोन!

चेहरे पर रुमाल बांध आए बदमाश: वारदात का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार 3 बदमाश वर्कशॉप के पास स्थित उस प्लॉट के बाहर पहुंचते हैं, जहां गाड़ियां खड़ी हैं. तीनों ही बदमाशों ने अपने चेहरे पर रुमाल बांध रखा है. इसके बाद बाइक चला रहा बदमाश बाहर ही रुक जाता है और दो बदमाश बाइक से उतर कर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर प्लॉट में खड़ी गाड़ियों के पास पहुंचते हैं. इसके बाद बदमाश लग्जरी गाड़ी के गेट खोल कर उसके अंदर और बाहर पेट्रोल छिड़क आग लगा देते हैं.

इस दौरान पास ही खड़ी एक छोटी कार भी आग की चपेट में आने से जलती दिख रही है. गाड़ियों में आग लगाने के तुरंत बाद ही बदमाश भाग कर प्लॉट के बाहर पहुंच बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ बैठ मौके से फरार होते कैमरे में कैद हुए हैं.

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में गुरुवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने खाली प्लॉट में खड़ी दो गाड़ियों पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी (Jaipur Gang of Goons). बदमाश महज 50 सेकंड के अंदर दो गाड़ियों को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गए (car fire cctv footage). बदमाशों ने एक लग्जरी कार और एक छोटी कार को आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि आशावाला गांव निवासी रामजीलाल शर्मा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. परिवादी का श्रीनाथ नगर में मेहता ऑटो पार्ट्स नाम से वर्कशॉप है जहां गाड़ियों की सर्विस का काम किया जाता है. वर्कशॉप के पास ही एक खाली प्लॉट में सर्विस के लिए आई गाड़ियों की पार्किंग की जाती है. जहां खड़ी सफारी कार और ऑल्टो कार को बदमाशों ने आग के हवाले किया है. बदमाशों की इस करतूत के चलते परिवादी को 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.

50 सेकंड में दो गाड़ियां खाक, बदमाश फरार

ये भी पढ़ें-Gang Of Thieves: जयपुर में बदमाशों ने मचाया ऐसा उत्पात कि रात भर थाने में घनघनाता रहा फोन!

चेहरे पर रुमाल बांध आए बदमाश: वारदात का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार 3 बदमाश वर्कशॉप के पास स्थित उस प्लॉट के बाहर पहुंचते हैं, जहां गाड़ियां खड़ी हैं. तीनों ही बदमाशों ने अपने चेहरे पर रुमाल बांध रखा है. इसके बाद बाइक चला रहा बदमाश बाहर ही रुक जाता है और दो बदमाश बाइक से उतर कर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर प्लॉट में खड़ी गाड़ियों के पास पहुंचते हैं. इसके बाद बदमाश लग्जरी गाड़ी के गेट खोल कर उसके अंदर और बाहर पेट्रोल छिड़क आग लगा देते हैं.

इस दौरान पास ही खड़ी एक छोटी कार भी आग की चपेट में आने से जलती दिख रही है. गाड़ियों में आग लगाने के तुरंत बाद ही बदमाश भाग कर प्लॉट के बाहर पहुंच बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ बैठ मौके से फरार होते कैमरे में कैद हुए हैं.

Last Updated : Oct 21, 2022, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.