ETV Bharat / state

Jaipur Firing: बाइक पर आए बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारी, पैर में लगी 3 गोलियां - व्यापारी के पैर में लगी 3 गोलियां

राजधानी जयपुर के चाकसू क्षेत्र में फायरिंग में एक युवक जख्मी हो गया. बाइक पर आए 2 युवकों ने कार सवार चौसला गांव निवासी सियाराम गुर्जर को गोली मारी. सियाराम के पैर में 3 गोलियां लगी हैं. घायल अवस्था में सियाराम को जीवनरेखा अस्पताल से SMS जिला अस्पताल में रेफर किया गया.

chakaso jaipur firing
बाइक पर आए बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारी
author img

By

Published : May 19, 2023, 3:14 PM IST

Updated : May 19, 2023, 10:36 PM IST

बाइक पर आए बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारी

चाकसू (जयपुर). चाकसू इलाके में शीतला माता गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. गोली लगने से कार सवार घायल हो गया. घायल को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से घायल को जयपुर एमएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण चाकसू पुलिस थाने पर पहुंचे और प्रदर्शन किया, पुलिस ने समझाइश देकर सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया हैं.

ये भी पड़ेंः Firing in Liquor Smuggling Dispute: 5 हजार का इनामी कुख्यात शराब तस्कर राजू वांटेड और उसका साथी गिरफ्तार

गारमेंट एक्सपोर्ट का व्यापारी है पीड़ितः इस घटना के बाद पुलिस आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने मौके से गोली के 3 खाली खोल बरामद किए है. जानकारी के मुताबिक चौसला गांव निवासी सियाराम चौसला हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के पास गणपति एंटरप्राइजेज के नाम से दुकान चलाता है और उसका गारमेंट एक्सपोर्ट का व्यापार है. दोहपर 12 बजे करीब वह सड़क किनारे पेड़ के नीचे कार खड़ी कर सड़क पर खड़ा था. इस दौरान बाइक पर बैठकर आए दो बदमाशों ने कार के पास पहुंचकर सियाराम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग से सियाराम के पैर में 3 गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. फायरिंग की घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः ताऊ ने जमीनी विवाद में भतीजे को मारी गोली, घटना का वीडियो आया सामने

गोली मारने से पहले बदमाशों ने की थी रेकीः पुलिस के अनुसार स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दोनों बदमाशों ने करीब 1 घंटे तक घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर से युवक की रेकी की थी. इसके बाद व्यापारी दुकान से निकलकर सड़क किनारे खड़ी अपनी कार में बैठने लगा. इसी दौरान दोनों बाइक सवार बदमाशों ने दूसरी साइड से आकर फायरिंग शुरू कर दी. युवक को गोली मारने के बाद दोनों बदमाश जयपुर की तरफ भाग निकले. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई. इस वारदात का लाइव फुटेज भी सामने आया गया हैं. जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश और तेज कर जांच में जुट गई है.

सियाराम गुर्जर ने 2021 में लड़ा था सरपंच का चुनाव: घायल सियाराम के भाई कैलाश गुर्जर ने बताया कि शीतला माता पेट्रोल पंप के सामने उसके भाई की दुकाने है. इसमें उसने कपड़े बनाने की मशीनें लगा रखी हैं. यह काम उसने एक महीने पहले ही शुरू किया था. वह दुकान से निकलकर कार में बैठने जा रहा था. वह गारमेंट एक्सपोर्ट के साथ प्रोपर्टी का काम भी करता है. इसके साथ ही वह स्थानीय राजनीति में सक्रिय है. 2021 में काठावाला ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव भी लड़ चुका है.

बाइक पर आए बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारी

चाकसू (जयपुर). चाकसू इलाके में शीतला माता गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. गोली लगने से कार सवार घायल हो गया. घायल को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से घायल को जयपुर एमएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण चाकसू पुलिस थाने पर पहुंचे और प्रदर्शन किया, पुलिस ने समझाइश देकर सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया हैं.

ये भी पड़ेंः Firing in Liquor Smuggling Dispute: 5 हजार का इनामी कुख्यात शराब तस्कर राजू वांटेड और उसका साथी गिरफ्तार

गारमेंट एक्सपोर्ट का व्यापारी है पीड़ितः इस घटना के बाद पुलिस आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने मौके से गोली के 3 खाली खोल बरामद किए है. जानकारी के मुताबिक चौसला गांव निवासी सियाराम चौसला हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के पास गणपति एंटरप्राइजेज के नाम से दुकान चलाता है और उसका गारमेंट एक्सपोर्ट का व्यापार है. दोहपर 12 बजे करीब वह सड़क किनारे पेड़ के नीचे कार खड़ी कर सड़क पर खड़ा था. इस दौरान बाइक पर बैठकर आए दो बदमाशों ने कार के पास पहुंचकर सियाराम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग से सियाराम के पैर में 3 गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया. फायरिंग की घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः ताऊ ने जमीनी विवाद में भतीजे को मारी गोली, घटना का वीडियो आया सामने

गोली मारने से पहले बदमाशों ने की थी रेकीः पुलिस के अनुसार स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दोनों बदमाशों ने करीब 1 घंटे तक घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर से युवक की रेकी की थी. इसके बाद व्यापारी दुकान से निकलकर सड़क किनारे खड़ी अपनी कार में बैठने लगा. इसी दौरान दोनों बाइक सवार बदमाशों ने दूसरी साइड से आकर फायरिंग शुरू कर दी. युवक को गोली मारने के बाद दोनों बदमाश जयपुर की तरफ भाग निकले. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई. इस वारदात का लाइव फुटेज भी सामने आया गया हैं. जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश और तेज कर जांच में जुट गई है.

सियाराम गुर्जर ने 2021 में लड़ा था सरपंच का चुनाव: घायल सियाराम के भाई कैलाश गुर्जर ने बताया कि शीतला माता पेट्रोल पंप के सामने उसके भाई की दुकाने है. इसमें उसने कपड़े बनाने की मशीनें लगा रखी हैं. यह काम उसने एक महीने पहले ही शुरू किया था. वह दुकान से निकलकर कार में बैठने जा रहा था. वह गारमेंट एक्सपोर्ट के साथ प्रोपर्टी का काम भी करता है. इसके साथ ही वह स्थानीय राजनीति में सक्रिय है. 2021 में काठावाला ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव भी लड़ चुका है.

Last Updated : May 19, 2023, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.