ETV Bharat / state

Jaipur Fire Incident : 108 एंबुलेंस ऑफिस में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख - Jaipur Latest News

Jaipur Fire Incident, जयपुर में शनिवार को 108 एंबुलेंस ऑफिस में भीषण आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद कई दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Jaipur Fire Incident
108 एंबुलेंस ऑफिस में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:51 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में 108 एंबुलेंस ऑफिस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की घटना से काफी नुकसान हुआ है. एंबुलेंस ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत दमकल को सूचना दी. आग लगने से ऑफिस में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. शनिवार अलसुबह आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. चीफ फायर ऑफिसर राजेंद्र नागर के नेतृत्व में दमकल टीम ने आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.

चीफ फायर ऑफिसर राजेंद्र नगर के मुताबिक मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एमरी ग्रीन हेल्थ सर्विसेज 108 ऑफिस में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ आग की लपटें नजर आ रही थीं. पूरे कार्यालय में धुंआ ही धुंआ छाया हुआ था. आग की लपटों और धुआं के बीच घुसकर आग बुझाना दमकल कर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती था. कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को बाहर सुरक्षित निकाला गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की.

पढ़ें : Chittorgarh News : पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, तीन घंटे की मशक्कत बाद पाया काबू

आग लगने से कार्यालय में काफी नुकसान हुआ है. लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. कई फाइलें और कई दस्तावेज भी आग की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अगर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो आग और भी बड़ा विकराल रूप ले लेती और बड़ा नुकसान हो सकता था. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को माना जा रहा है.

पढ़ें : Fire in Hospital : जेके लोन अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, वार्ड में थे करीब 30 बच्चे, सभी सुरक्षित, जांच करेगी उच्च स्तरीय कमेटी

मामले की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में 108 एंबुलेंस ऑफिस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की घटना से काफी नुकसान हुआ है. एंबुलेंस ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत दमकल को सूचना दी. आग लगने से ऑफिस में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. शनिवार अलसुबह आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. चीफ फायर ऑफिसर राजेंद्र नागर के नेतृत्व में दमकल टीम ने आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.

चीफ फायर ऑफिसर राजेंद्र नगर के मुताबिक मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एमरी ग्रीन हेल्थ सर्विसेज 108 ऑफिस में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ आग की लपटें नजर आ रही थीं. पूरे कार्यालय में धुंआ ही धुंआ छाया हुआ था. आग की लपटों और धुआं के बीच घुसकर आग बुझाना दमकल कर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती था. कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को बाहर सुरक्षित निकाला गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की.

पढ़ें : Chittorgarh News : पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, तीन घंटे की मशक्कत बाद पाया काबू

आग लगने से कार्यालय में काफी नुकसान हुआ है. लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. कई फाइलें और कई दस्तावेज भी आग की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अगर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो आग और भी बड़ा विकराल रूप ले लेती और बड़ा नुकसान हो सकता था. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को माना जा रहा है.

पढ़ें : Fire in Hospital : जेके लोन अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, वार्ड में थे करीब 30 बच्चे, सभी सुरक्षित, जांच करेगी उच्च स्तरीय कमेटी

मामले की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.