ETV Bharat / state

वजन घटाने का इंजेक्शन मंगा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आप भी न हो जाएं ठगी का शिकार

राजधानी जयपुर के वैशाली नगर इलाके में एक युवती को अपने मेडिकल स्टोर में बेचने के लिए वजन घटाने का इंजेक्शन ऑनलाइन मंगवाना महंगा पड़ गया. इंजेक्शन की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बाद उससे कस्टम ड्यूटी के नाम पर अलग से रुपए मांगे गए. इसके बावजूद इंजेक्शन नहीं मिले.

jaipur expensive weight loss injection for girl
वजन घटाने का इंजेक्शन मंगवाना युवती को पड़ा महंगा
author img

By

Published : May 8, 2023, 3:20 PM IST

Updated : May 8, 2023, 5:29 PM IST

जयपुर. बढ़ता वजन कम करने के जूनून में आजकल लोग क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल जयपुर के वैशाली नगर इलाके में वजन घटाने का इंजेक्शन ऑनलाइन ऑर्डर करना एक युवती को भारी पड़ गया. युवती ने ये इंजेक्शन अपने मेडिकल स्टोर में बेचने के लिए आर्डर किए थे. इंजेक्शन की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बाद उससे कस्टम ड्यूटी और अन्य बहानों से चार गुना राशि और मांगी गई. यह राशि जमा करवाने के बाद भी उसे इंजेक्शन की डिलीवरी नहीं दी गई. अब उस युवती ने राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ेंः ठगी में काम आने वाली 28 हजार सिम पुलिस ने करवाई ब्लॉक, सरकार से कहा-ठगों के गांवों से हटाएं निजी एटीएम

प्रति इंजेक्शन की कीमत 11 हजार रुपए बताईः वैशाली नगर थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि खातीपुरा रोड निवासी प्रियंका उत्तमानी ने थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि वह खातीपुरा रोड इलाके में मेडिकल स्टोर का संचालन करती है. उसके पास मेलन ग्लोबल फार्मेसी के नाम से मैसेज आया कि उनके पास OZEMPIC इंजेक्शन उपलब्ध है और वे गोवा से इन इंजेक्शन की सप्लाई करते हैं. पहले एक इंजेक्शन की कीमत 11 हजार रुपए बताई. प्रियंका ने पहले पांच इंजेक्शन खरीदने की बात कही तो उन्होंने 43,000 रुपए में पांच इंजेक्शन देने की डील कर ली. बाद में उसने ऑर्डर में संशोधन करते हुए तीन इंजेक्शन मंगवाए और इसके एवज में 26 अप्रैल की रात 25,800 रुपए की राशि अपने बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी.

ये भी पढ़ेंः Fraud Case in Dausa : न कॉल आया न ओटीपी, खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार

डिलीवरी नहीं मिली तब हुआ ठगी का आभासः राशि ट्रांसफर करने के बाद कंपनी की ओर से बताया गया कि 28 अप्रैल को सुबह इंजेक्शन की डिलीवरी मिल जाएगी. 28 अप्रैल को कंपनी में कॉल किया तो जवाब मिला कि उनकी खेप कस्टम में अटकी हुई है. इसे छुड़ाने के लिए उन्होंने पहले 17,950 रुपए जमा करवाने को कहा. यह राशि जमा करवाने के बाद अलग-अलग बहाने बनाकर कुल 1,30,921 रुपए खाते में जमा करवा लिए गए. इसके बाद भी डिलीवरी नहीं मिली. इसके बाद उसे कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई तो कस्टम विभाग से संपर्क किया गया. कस्टम विभाग से जानकारी मिली कि ऐसा कोई इंजेक्शन आया ही नहीं है. इस पर उसे खुद के साथ हुई ठगी का आभास हुआ और वह थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची. थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच एएसआई भगवती सिंह को दी गई है.

जयपुर. बढ़ता वजन कम करने के जूनून में आजकल लोग क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल जयपुर के वैशाली नगर इलाके में वजन घटाने का इंजेक्शन ऑनलाइन ऑर्डर करना एक युवती को भारी पड़ गया. युवती ने ये इंजेक्शन अपने मेडिकल स्टोर में बेचने के लिए आर्डर किए थे. इंजेक्शन की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बाद उससे कस्टम ड्यूटी और अन्य बहानों से चार गुना राशि और मांगी गई. यह राशि जमा करवाने के बाद भी उसे इंजेक्शन की डिलीवरी नहीं दी गई. अब उस युवती ने राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ेंः ठगी में काम आने वाली 28 हजार सिम पुलिस ने करवाई ब्लॉक, सरकार से कहा-ठगों के गांवों से हटाएं निजी एटीएम

प्रति इंजेक्शन की कीमत 11 हजार रुपए बताईः वैशाली नगर थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि खातीपुरा रोड निवासी प्रियंका उत्तमानी ने थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि वह खातीपुरा रोड इलाके में मेडिकल स्टोर का संचालन करती है. उसके पास मेलन ग्लोबल फार्मेसी के नाम से मैसेज आया कि उनके पास OZEMPIC इंजेक्शन उपलब्ध है और वे गोवा से इन इंजेक्शन की सप्लाई करते हैं. पहले एक इंजेक्शन की कीमत 11 हजार रुपए बताई. प्रियंका ने पहले पांच इंजेक्शन खरीदने की बात कही तो उन्होंने 43,000 रुपए में पांच इंजेक्शन देने की डील कर ली. बाद में उसने ऑर्डर में संशोधन करते हुए तीन इंजेक्शन मंगवाए और इसके एवज में 26 अप्रैल की रात 25,800 रुपए की राशि अपने बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी.

ये भी पढ़ेंः Fraud Case in Dausa : न कॉल आया न ओटीपी, खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार

डिलीवरी नहीं मिली तब हुआ ठगी का आभासः राशि ट्रांसफर करने के बाद कंपनी की ओर से बताया गया कि 28 अप्रैल को सुबह इंजेक्शन की डिलीवरी मिल जाएगी. 28 अप्रैल को कंपनी में कॉल किया तो जवाब मिला कि उनकी खेप कस्टम में अटकी हुई है. इसे छुड़ाने के लिए उन्होंने पहले 17,950 रुपए जमा करवाने को कहा. यह राशि जमा करवाने के बाद अलग-अलग बहाने बनाकर कुल 1,30,921 रुपए खाते में जमा करवा लिए गए. इसके बाद भी डिलीवरी नहीं मिली. इसके बाद उसे कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई तो कस्टम विभाग से संपर्क किया गया. कस्टम विभाग से जानकारी मिली कि ऐसा कोई इंजेक्शन आया ही नहीं है. इस पर उसे खुद के साथ हुई ठगी का आभास हुआ और वह थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची. थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच एएसआई भगवती सिंह को दी गई है.

Last Updated : May 8, 2023, 5:29 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.