ETV Bharat / state

Jaipur Crime News : पिस्तौल दिखाकर 18 किलो चांदी के जेवर ले उड़े बदमाश, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना

राजधानी जयपुर में पिस्तौल के दम पर लाखों रुपए की चांदी की लूट का मामला सामने आया है. बाइक पर आए बदमाशों ने ज्वैलर से दो बैग में भरे 18 किलो चांदी के जेवर लूट लिए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Jewelery Worth Lakhs Looted on Gun Point
Jewelery Worth Lakhs Looted on Gun Point
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 3:44 PM IST

पिस्तौल दिखाकर 18 किलो चांदी के जेवर ले उड़े बदमाश.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में ज्वैलर से 18 किलो चांदी की लूट का मामला सामने आया है. बाइक पर आए दो बदमाशों ने ज्वैलर को पिस्तौल दिखाकर दो बैग में भरे चांदी के गहने लूट ले गए. यह पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

पिस्तौल के दम पर लूट : मानसरोवर थाने के एसआई विमलेश कुमार के अनुसार यह घटना 28 अक्टूबर की रात की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. मान्यावास निवासी घनश्याम सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 28 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. दो बैग में चांदी के जेवरात भरे हुए थे. ये बैग दुकान के शटर के पास रखकर वह बाकी बैग ला रहा था. इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और पिस्तौल के दम पर चांदी के गहनों से भरे बैग लेकर फरार हो गए.

पढ़ें. धौलपुर में व्यापारी के साथ 4 लाख की लूट, नाकाबंदी में बदमाशों का नहीं लगा सुराग

यह आइटम थे बैग में : ज्वैलर घनश्याम सोनी के अनुसार दो बैगों में 18 किलो चांदी के गहने थे. इसमें पायजेब, सिक्के, अंगूठी, चुटकी, हाथ के कड़े आदि जेवरात भरे हुए थे. इनका वजन करीब 18 किलो है. इसके साथ ही बैग में एक बैंक खाते की चेकबुक और पासबुक भी रखी थी. अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस बदमाशों की पहचान करते हुए उन्हें पकड़ने में जुटी है. इसके लिए संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश देकर पूछताछ की जा रही है.

पिस्तौल दिखाकर 18 किलो चांदी के जेवर ले उड़े बदमाश.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में ज्वैलर से 18 किलो चांदी की लूट का मामला सामने आया है. बाइक पर आए दो बदमाशों ने ज्वैलर को पिस्तौल दिखाकर दो बैग में भरे चांदी के गहने लूट ले गए. यह पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

पिस्तौल के दम पर लूट : मानसरोवर थाने के एसआई विमलेश कुमार के अनुसार यह घटना 28 अक्टूबर की रात की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. मान्यावास निवासी घनश्याम सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 28 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. दो बैग में चांदी के जेवरात भरे हुए थे. ये बैग दुकान के शटर के पास रखकर वह बाकी बैग ला रहा था. इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और पिस्तौल के दम पर चांदी के गहनों से भरे बैग लेकर फरार हो गए.

पढ़ें. धौलपुर में व्यापारी के साथ 4 लाख की लूट, नाकाबंदी में बदमाशों का नहीं लगा सुराग

यह आइटम थे बैग में : ज्वैलर घनश्याम सोनी के अनुसार दो बैगों में 18 किलो चांदी के गहने थे. इसमें पायजेब, सिक्के, अंगूठी, चुटकी, हाथ के कड़े आदि जेवरात भरे हुए थे. इनका वजन करीब 18 किलो है. इसके साथ ही बैग में एक बैंक खाते की चेकबुक और पासबुक भी रखी थी. अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस बदमाशों की पहचान करते हुए उन्हें पकड़ने में जुटी है. इसके लिए संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश देकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.