जयपुर. दोस्त पर चाकू से हमला कर उसकी जान लेने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज सोमवार को दो बदमाशों को पकड़ लिया है. इन दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ 15 मार्च को वारदात को अंजाम दिया था और 18 हजार रुपए भी चोरी कर लिए थे. पुलिस ने दोनों को दिल्ली से पकड़ा है
डीसीपी (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि 15 मार्च को मुहाना थाना क्षेत्र में फारुख खान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी और उसके पास से 18 हजार रुपए चुराए गए थे. इस मामले में फारुख के पर्चा बयान के आधार पर अमन शर्मा और विनोद मीना के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब सोमवार को अमन शर्मा और विनोद मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी फारुख से दोस्ती थी और इन्होंने सोते समय उस पर चाकू से कई वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अमन और विनोद को दिल्ली से पकड़ा है.
पढ़ें : Nagaur Crime : नागौर में बदमाशों के हौसले बुलंद, सरेराह परिवार पर किया हमला, चार जख्मी
नेपाल भागने की फिराक में था अमन : डीसीपी (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि फारुख की हत्या का आरोपी अमन शर्मा मूलतः बिहार का रहने वाला है. वह बिहार के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था. जबकि विनोद मीना अपने रिश्तेदार के माध्यम से ट्रक पर हेल्पर की नौकरी कर फरारी काटने की फिराक में था, लेकिन ये अपने मंसूबे में कामयाब होते उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
नशे का आदी है अमन, उधार दिए रुपए मांगे तो हुआ गुस्सा : प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि आरोपी अमन शर्मा नशा करने का आदी है. यह बात फारुख ने उसके घरवालों को बता दी थी. अमन ने फारुख से रुपए भी उधार ले रखे थे, जिन्हें वापस करने के लिए वह तकाजा कर रहा था. इसके चलते अमन ने अपने साथी विनोद के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. हत्या के बाद वे दोनों अपने फोन बंद कर गुरुग्राम होते हुए दिल्ली पहुंच गए. जहां पहचान छिपाकर फरारी काटने लगे.