ETV Bharat / state

Jaipur Court News : देवराज-लालित्या की ओर से कोर्ट में पैरवी के लिए नहीं पहुंचे वकील, कोर्ट ने खारिज किया दावा - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर की पूर्व राजपरिवार की राजमाता गायत्री देवी की वसीयत के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र (प्रोबेट) (Gayatri Devi legacy Case) जारी करने से जुड़े मामले में एडीजे कोर्ट-3 ने वादी का दावा खारिज कर दिया है.

Jaipur Court News
Jaipur Court News
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:47 PM IST

जयपुर. जिले की एडीजे कोर्ट-3 ने जयपुर की पूर्व राजपरिवार की राजमाता गायत्री देवी की वसीयत के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र (प्रोबेट) जारी करने से जुड़े मामले में वादी पोते देवराज और पोती लालित्या देवी का दावा खारिज कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने फाइल को दाखिल दफ्तर करने के आदेश दिए हैं. देवराज और लालित्या की ओर से पैरवी करने वाले वकीलों के कोर्ट में नहीं पहुंचने पर अदालत ने इस दावे को खारिज किया है.

मामले की सुनवाई 5 जुलाई को रखने की मांग : दावे में देवराज और लालित्या देवी ने अपनी दादी गायत्री देवी की वसीयत को सही मानते हुए इसके अनुसार ही उन्हें उनकी चल और अचल संपत्तियों में हकदार मानने के लिए उनके पक्ष में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र (प्रोबेट) जारी करने का आग्रह किया है. इस मामले में पृथ्वीराज सिंह, उनके बेटे विजित सिंह सहित जयसिंह और उर्वशी देवी को भी पक्षकार बना रखा है. मामले से जुड़े अधिवक्ता रामजीलाल गुप्ता ने बताया कि पिछली एक जून को हुई सुनवाई पर वादी के वकील ने कोर्ट से कहा था कि आगामी सुनवाई पर वरिष्ठ अधिवक्ता बहस करेंगे. ऐसे में मामले की सुनवाई 5 जुलाई को रखी जाए.

पढे़ं. गायत्री देवी की वसीयत को लेकर देवराज और लालित्या को राहत

कोर्ट ने वादी के वकील के आग्रह पर बहस के लिए 5 जुलाई को सुबह 11.30 बजे का समय तय किया था, लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी देवराज और लालित्या की ओर से पैरवी के लिए कोई वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर प्रतिवादियों के वकील ने कहा कि वादी पक्ष ने खुद ही पैरवी के लिए समय तय किया है और वे खुद ही मौजूद नहीं हैं, इसलिए उनका दावा खारिज किया जाए. कोर्ट ने देवराज और लालित्या देवी के दावे को खारिज करते हुए उसे दाखिल दफ्तर कर दिया. गौरतलब है कि पूर्व राजपरिवार की राजमाता गायत्री देवी की जुलाई 2009 में मृत्यु के साथ ही उनकी संपत्तियों पर कब्जा और उनके परिवार से जुड़े उत्तराधिकार और संपत्ति, वसीयत और लिलीपूल पर कब्जे के कई विवाद सामने आए थे.

जयपुर. जिले की एडीजे कोर्ट-3 ने जयपुर की पूर्व राजपरिवार की राजमाता गायत्री देवी की वसीयत के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र (प्रोबेट) जारी करने से जुड़े मामले में वादी पोते देवराज और पोती लालित्या देवी का दावा खारिज कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने फाइल को दाखिल दफ्तर करने के आदेश दिए हैं. देवराज और लालित्या की ओर से पैरवी करने वाले वकीलों के कोर्ट में नहीं पहुंचने पर अदालत ने इस दावे को खारिज किया है.

मामले की सुनवाई 5 जुलाई को रखने की मांग : दावे में देवराज और लालित्या देवी ने अपनी दादी गायत्री देवी की वसीयत को सही मानते हुए इसके अनुसार ही उन्हें उनकी चल और अचल संपत्तियों में हकदार मानने के लिए उनके पक्ष में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र (प्रोबेट) जारी करने का आग्रह किया है. इस मामले में पृथ्वीराज सिंह, उनके बेटे विजित सिंह सहित जयसिंह और उर्वशी देवी को भी पक्षकार बना रखा है. मामले से जुड़े अधिवक्ता रामजीलाल गुप्ता ने बताया कि पिछली एक जून को हुई सुनवाई पर वादी के वकील ने कोर्ट से कहा था कि आगामी सुनवाई पर वरिष्ठ अधिवक्ता बहस करेंगे. ऐसे में मामले की सुनवाई 5 जुलाई को रखी जाए.

पढे़ं. गायत्री देवी की वसीयत को लेकर देवराज और लालित्या को राहत

कोर्ट ने वादी के वकील के आग्रह पर बहस के लिए 5 जुलाई को सुबह 11.30 बजे का समय तय किया था, लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी देवराज और लालित्या की ओर से पैरवी के लिए कोई वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर प्रतिवादियों के वकील ने कहा कि वादी पक्ष ने खुद ही पैरवी के लिए समय तय किया है और वे खुद ही मौजूद नहीं हैं, इसलिए उनका दावा खारिज किया जाए. कोर्ट ने देवराज और लालित्या देवी के दावे को खारिज करते हुए उसे दाखिल दफ्तर कर दिया. गौरतलब है कि पूर्व राजपरिवार की राजमाता गायत्री देवी की जुलाई 2009 में मृत्यु के साथ ही उनकी संपत्तियों पर कब्जा और उनके परिवार से जुड़े उत्तराधिकार और संपत्ति, वसीयत और लिलीपूल पर कब्जे के कई विवाद सामने आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.