ETV Bharat / state

जयपुरः निगम करेगा घर -घर जाकर बकाया टैक्स की वसूली - Municipal Corporation UD Tax Lease tax

बकाया यूडी टैक्स और लीज टैक्स की वसूली के लिए निगम की टीम अब शहरवासियों के घर पर दस्तक देगी.इसके लिए 15 कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण देकर टीम बनाई गई है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये टीम फिलहाल सिविल लाइन जोन में अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है. इसके बाद शहर के बाकी बचे 7 जोन में भी इसी तरह टीम का गठन किया जाएगा.

नगर निगम यूडी टैक्स ,Municipal Corporation UD Tax Lease tax
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 3:07 AM IST

जयपुर . प्राइवेट सेक्टर की मार्केटिंग टीम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम की टीम बनाई गई है. 15 प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम वार्ड वाइज नगरीय विकास कर के बिल, कर निर्धारण के फॉर्म, यूडी टैक्स और लीज राशि में सरकार की ओर दी गई. छूट की जानकारी घर-घर जाकर देगी.निगम की ओर से इस डोर टू डोर राजस्व वसूली अभियान की शुरुआत सिविल लाइन जोन से की गई है.

निगम करेगा घर -घर जाकर बकाया टैक्स की वसूली

इस संबंध में राजस्व उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न करों में छूट दी गई है. वहीं पेनल्टी में 100 फ़ीसदी की राहत दी गई है. इस छूट से आमजन को अवगत कराना, उन्हें बताना कि उनका टैक्स कितना बना है, कटौती के बाद उन्हें कितना टैक्स जमा कराना है, और उस टैक्स को जमा कराने के लिए तैयार करने का काम निगम की टीम करेगी.

पढ़ें: उपचुनाव की तरीखों के एलान के साथ BJP की तैयारी शुरू, राजेंद्र राठौड़ को मंडावा तो अरुण चतुर्वेदी को खींवसर की जिम्मेदारी

इस संबंध में प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम हर जोन में तैयार की जा रही है. जिन्हें नियम कानून भी समझाए गए हैं. साथ ही एरिया या डीएलसी के सुधार के लिए एप्लीकेशन के फॉर्मेट भी दिए गए हैं, ताकि मौके पर ही समस्या का समाधान किया जा सके.निगम की इस पहल से आमजन को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही घर बैठे उनकी समस्याओं का समाधान भी मिलेगा. सिविल लाइन जोन के बाद निगम हर जोन में टीम लगाकर ये काम करेगा. जिससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी.

जयपुर . प्राइवेट सेक्टर की मार्केटिंग टीम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम की टीम बनाई गई है. 15 प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम वार्ड वाइज नगरीय विकास कर के बिल, कर निर्धारण के फॉर्म, यूडी टैक्स और लीज राशि में सरकार की ओर दी गई. छूट की जानकारी घर-घर जाकर देगी.निगम की ओर से इस डोर टू डोर राजस्व वसूली अभियान की शुरुआत सिविल लाइन जोन से की गई है.

निगम करेगा घर -घर जाकर बकाया टैक्स की वसूली

इस संबंध में राजस्व उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न करों में छूट दी गई है. वहीं पेनल्टी में 100 फ़ीसदी की राहत दी गई है. इस छूट से आमजन को अवगत कराना, उन्हें बताना कि उनका टैक्स कितना बना है, कटौती के बाद उन्हें कितना टैक्स जमा कराना है, और उस टैक्स को जमा कराने के लिए तैयार करने का काम निगम की टीम करेगी.

पढ़ें: उपचुनाव की तरीखों के एलान के साथ BJP की तैयारी शुरू, राजेंद्र राठौड़ को मंडावा तो अरुण चतुर्वेदी को खींवसर की जिम्मेदारी

इस संबंध में प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम हर जोन में तैयार की जा रही है. जिन्हें नियम कानून भी समझाए गए हैं. साथ ही एरिया या डीएलसी के सुधार के लिए एप्लीकेशन के फॉर्मेट भी दिए गए हैं, ताकि मौके पर ही समस्या का समाधान किया जा सके.निगम की इस पहल से आमजन को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही घर बैठे उनकी समस्याओं का समाधान भी मिलेगा. सिविल लाइन जोन के बाद निगम हर जोन में टीम लगाकर ये काम करेगा. जिससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी.

Intro:जयपुर - बकाया यूडी टैक्स और लीज टैक्स की वसूली के लिए निगम की टीम अब शहरवासियों के घर पर दस्तक देगी। इसके लिए 15 कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण देकर टीम बनाई गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये टीम फिलहाल सिविल लाइन जोन में अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है। इसके बाद शहर के बाकी बचे 7 जोन में भी इसी तरह टीम का गठन किया जाएगा।


Body:प्राइवेट सेक्टर की मार्केटिंग टीम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम की टीम बनाई गई है। 15 प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम वार्ड वाइज नगरीय विकास कर के बिल, कर निर्धारण के फॉर्म, यूडी टैक्स और लीज राशि में सरकार द्वारा दी गई छूट की जानकारी घर-घर जाकर देगी। निगम की ओर से इस डोर टू डोर राजस्व वसूली अभियान की शुरुआत सिविल लाइन जोन से की गई है। इस संबंध में राजस्व उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न करों में छूट दी गई है। वहीं पेनल्टी में 100 फ़ीसदी की राहत दी गई है। इस छूट से आमजन को अवगत कराना, उन्हें बताना कि उनका टैक्स कितना बना है, कटौती के बाद उन्हें कितना टैक्स जमा कराना है, और उस टैक्स को जमा कराने के लिए तैयार करने का काम निगम की टीम करेगी। इस संबंध में प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम हर जोन में तैयार की जा रही है। जिन्हें नियम कानून भी समझाए गए हैं। साथ ही एरिया या डीएलसी के सुधार के लिए एप्लीकेशन के फॉर्मेट भी दिए गए हैं। ताकि मौके पर ही समस्या का समाधान किया जा सके।
बाईट - नवीन भारद्वाज, उपायुक्त, राजस्व


Conclusion:निगम की इस पहल से आमजन को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही घर बैठे उनकी समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। सिविल लाइन जोन के बाद निगम हर जोन में टीम लगाकर ये काम करेगा। जिससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.