जयपुर . प्राइवेट सेक्टर की मार्केटिंग टीम की तर्ज पर जयपुर नगर निगम की टीम बनाई गई है. 15 प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम वार्ड वाइज नगरीय विकास कर के बिल, कर निर्धारण के फॉर्म, यूडी टैक्स और लीज राशि में सरकार की ओर दी गई. छूट की जानकारी घर-घर जाकर देगी.निगम की ओर से इस डोर टू डोर राजस्व वसूली अभियान की शुरुआत सिविल लाइन जोन से की गई है.
इस संबंध में राजस्व उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न करों में छूट दी गई है. वहीं पेनल्टी में 100 फ़ीसदी की राहत दी गई है. इस छूट से आमजन को अवगत कराना, उन्हें बताना कि उनका टैक्स कितना बना है, कटौती के बाद उन्हें कितना टैक्स जमा कराना है, और उस टैक्स को जमा कराने के लिए तैयार करने का काम निगम की टीम करेगी.
इस संबंध में प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम हर जोन में तैयार की जा रही है. जिन्हें नियम कानून भी समझाए गए हैं. साथ ही एरिया या डीएलसी के सुधार के लिए एप्लीकेशन के फॉर्मेट भी दिए गए हैं, ताकि मौके पर ही समस्या का समाधान किया जा सके.निगम की इस पहल से आमजन को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही घर बैठे उनकी समस्याओं का समाधान भी मिलेगा. सिविल लाइन जोन के बाद निगम हर जोन में टीम लगाकर ये काम करेगा. जिससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होगी.