ETV Bharat / state

कांग्रेस के फीडबैक का पर्चा लीक, MLA से पूछे धार्मिक, सामाजिक के साथ एंटी इनकंबेंसी से जुड़े सवाल - विधायकों से पूछे धार्मिक व सामाजिक सवाल

राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने विधायकों का फीडबैक ले रहे हैं. इसके लिए इन लोगों ने अपने विधायकों को 13 सवालों का प्रश्नपत्र तैयार करके थमाया है. इस पर सभी विधायकों को अपने उत्तर लिखकर वापस करने हैं.

jaipur congress feedback paper leaked
कांग्रेस के फीडबैक का पर्चा लीक
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 4:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कांग्रेस विधायकों का प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा वन टू वन फीडबैक ले रहे हैं. दरअसल संगठन की ओर से 13 सवालों का एक प्रोफॉर्मा विधायकों को दिया जा रहा है. जिसमें कई रोचक और चौंकाने वाले बिंदु भी शामिल है. इसमें विधायकों से उनके इलाके में जातिगत और धार्मिक समीकरण क्या है? इसके अलावा अपने खिलाफ एंटी इनकंबेंसी रोकने के लिए आपका क्या प्लान हैं? नए जिलों के संबंध में सुझाव भी मांगे गए हैं. कुल मिलाकर विधायकों से 13 सवाल पूछे जा रहे हैं. जिसका प्रोफार्मा विधायकों को दिया जा रहा है. इसे भरकर विधायकों को वापस देना हैं.

jaipur congress feedback paper leaked
MLA से पूछे धार्मिक, सामाजिक के साथ एंटी इनकंबेंसी से जुड़े सवाल
jaipur congress feedback paper leaked
कांग्रेस के फीडबैक का पर्चा लीक

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बहाने प्रदेश प्रभारी रंधावा के साथ गहलोत और डोटासरा टटोलेंगे कार्यकर्ताओं की नब्ज

ये 13 सवाल पूछे गए हैं विधायकों सेः

  1. सवाल -आपके क्षेत्र के जातिगत और धार्मिक समीकरण क्या है?
  2. सवाल -अभी अपने क्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी मानते हैं. अगर 10 में से नंबर देने हो तो कितने देंगे.
  3. सवाल -आपके क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभाव किन पांच योजनाओं का है.
  4. सवाल -क्या नए जिलों के संबंध में आपका कोई सुझाव या राय है.
  5. सवाल -इआरसीपी को मुद्दा बनाने के लिए आपने क्या किया. 13 जिलों के विधायकों से यह सवाल पूछा गया है.
  6. सवाल -आपकी सीट पर क्या कोई तीसरा फोर्स भी है. उसकी स्थिति का क्या आकलन है.
  7. सवाल -अपने खिलाफ एंटी इनकंबेंसी रोकने के लिए क्या प्लान रखते हैं.
  8. सवाल -आपके सोशल मीडिया अकाउंट की क्या स्थिति है.
  9. सवाल -क्या आप अपना सोशल मीडिया सिम चलाते हैं या कोई और चलाता है, तो उसका नाम और फोन नंबर उपलब्ध करवाएं.
  10. सवाल -महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने के लिए आप की क्या तैयारी है.
  11. सवाल -सरकार के प्रति जनता में Anti-Incumbency की क्या स्थिति है. इसे कम करने के लिए कोई सुझाव.
  12. सवाल -चुनाव को लेकर जनता का मानस आपके मुताबिक क्या लगता है.
  13. सवाल -कोई विशेष राय देना चाहते हैं.

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कांग्रेस विधायकों का प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा वन टू वन फीडबैक ले रहे हैं. दरअसल संगठन की ओर से 13 सवालों का एक प्रोफॉर्मा विधायकों को दिया जा रहा है. जिसमें कई रोचक और चौंकाने वाले बिंदु भी शामिल है. इसमें विधायकों से उनके इलाके में जातिगत और धार्मिक समीकरण क्या है? इसके अलावा अपने खिलाफ एंटी इनकंबेंसी रोकने के लिए आपका क्या प्लान हैं? नए जिलों के संबंध में सुझाव भी मांगे गए हैं. कुल मिलाकर विधायकों से 13 सवाल पूछे जा रहे हैं. जिसका प्रोफार्मा विधायकों को दिया जा रहा है. इसे भरकर विधायकों को वापस देना हैं.

jaipur congress feedback paper leaked
MLA से पूछे धार्मिक, सामाजिक के साथ एंटी इनकंबेंसी से जुड़े सवाल
jaipur congress feedback paper leaked
कांग्रेस के फीडबैक का पर्चा लीक

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बहाने प्रदेश प्रभारी रंधावा के साथ गहलोत और डोटासरा टटोलेंगे कार्यकर्ताओं की नब्ज

ये 13 सवाल पूछे गए हैं विधायकों सेः

  1. सवाल -आपके क्षेत्र के जातिगत और धार्मिक समीकरण क्या है?
  2. सवाल -अभी अपने क्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी मानते हैं. अगर 10 में से नंबर देने हो तो कितने देंगे.
  3. सवाल -आपके क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभाव किन पांच योजनाओं का है.
  4. सवाल -क्या नए जिलों के संबंध में आपका कोई सुझाव या राय है.
  5. सवाल -इआरसीपी को मुद्दा बनाने के लिए आपने क्या किया. 13 जिलों के विधायकों से यह सवाल पूछा गया है.
  6. सवाल -आपकी सीट पर क्या कोई तीसरा फोर्स भी है. उसकी स्थिति का क्या आकलन है.
  7. सवाल -अपने खिलाफ एंटी इनकंबेंसी रोकने के लिए क्या प्लान रखते हैं.
  8. सवाल -आपके सोशल मीडिया अकाउंट की क्या स्थिति है.
  9. सवाल -क्या आप अपना सोशल मीडिया सिम चलाते हैं या कोई और चलाता है, तो उसका नाम और फोन नंबर उपलब्ध करवाएं.
  10. सवाल -महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने के लिए आप की क्या तैयारी है.
  11. सवाल -सरकार के प्रति जनता में Anti-Incumbency की क्या स्थिति है. इसे कम करने के लिए कोई सुझाव.
  12. सवाल -चुनाव को लेकर जनता का मानस आपके मुताबिक क्या लगता है.
  13. सवाल -कोई विशेष राय देना चाहते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.