चाकसू (जयपुर). चाकसू नगरपालिका में गुरुवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां एक युवक ने अर्धनग्न होकर चाकसू नगरपालिका कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. युवक का आरोप है कि नगरपालिका समय पर आमजन के कार्यो एवं उनकी समस्याओं के समाधान नहीं कर रही है, जिसको लेकर पीड़ित अभिषेक सांवरिया ने पिछले 8 माह से जल योजना के लिए एनओसी नहीं देने के मामले में अधिकारी के समक्ष पीड़ा जाहिर की. लेकिन, पालिका अधिकारी के सीट पर नहीं मिलने से युवक का पारा चढ़ गया और कार्यालय के सामने ही अर्धनग्न हो गया. इसके बाद पालिका कार्यालय में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. प्रदर्शन कर रहे युवक ने आत्मदाह की चेतावनी भी दे डाली.
प्रदर्शन को लेकर पालिका कार्मिक मामले से गोलमाल जवाब देते कनी काटते दिखे. इस पर जब पालिका ईओ जितेंद्र कुमार मीणा से मोबाईल पर संपर्क साधने की कोशिश की, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. ऐसे में कहा जा सकता है कि नगरपालिका प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित होने के लाख दावे भले करे, लेकिन सच्चाई इसके उलट है. नगरपालिका का आलम यह है कि यहां वर्षों से लोगों की फाईले अटकी पड़ी होने के आरोप लग रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार नगर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. अधिकारी की बात करें तो कार्यालय में कब आते है और कब जाते है, इसकी जानकारी लेने वाला कोई नहीं. ऐसे में आमजन अपने कार्य करवाने के लिए दिनभर नगरपालिका के चक्कर लगाते रहते है. पीड़ित युवक करीब सवा ग्यारह बजे तक अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया, लेकिन तब तक भी पालिका अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र मीणा अपनी सीट नहीं पहुंचे. नगरपालिका की कार्यशैली से नाराज युवक ने नगरपालिका परिसर में अर्धनग्न प्रदर्शन कर मौजूद कर्मचारियों को आत्मदाह की चेतावनी दी, जिसके बाद मौजूद पालिका कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गये और युवक से समझाईश करने लगे.
प्रदर्शन कर रहे वार्ड 14 निवासी युवक अभिषेक सांवरिया ने बताया कि उसने आठ माह पूर्व नगरपालिका में नल कनेक्शन की एनओसी के लिए आवेदन किया था. इसके बाद से अब तक युवक को एनओसी नहीं दी गई, जिसके चलते उसे नल का कनेक्शन नहीं मिल रहा और अधिकारी सीट पर नहीं होते, कर्मचारी एक दूसरे की अनुपस्थिति का हवाला देकर बार-बार टरका देते हैं. आरोप है कि कई बार आग्रह करने पर भी आखिर में पालिका कर्मचारियों ने फाईल गुम होने की कहकर पल्ला झाड लिया. पूरे मामले में बडी बात यह भी रही कि जैसे ही युवक ने अर्धनग्न होकर अपने आत्मदाह की चेतावनी दी तो मौजूद कर्मचारी फाईल निकाल कर लाये और पन्ने पलटते नजर आये.
जिम्मेदारों ने यह दिया जवाब...
जब इस मामले में पालिका में मौजूद जेईएन मुकेश स्वामी से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आठ माह से फाइल मेरे पास नहीं पहुंची. उन्होंने कहा, वैसे भी मेरा काम मौका देखकर रोड कटिंग चार्ज वसूल कर एनओसी जारी करने का है. इसमें अगर और कोई रोडा है तो वह उच्चाधिकारी ही बता सकते हैं. लेकिन, इधर पालिका अधिशाषी अधिकारी ने फोन भी रिसीव नहीं किया.