जयपुर. राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में रविवार को एक बंदी ने खुदकुशी कर लिया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर जेल स्टाफ में हड़कंप मच गया. स्टाफ की सूचना पर जेल महकमे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लालकोठी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बंदी के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया. मौके पर पहुंची एफएसएल ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.
लालकोठी थानाधिकारी गोकुल चंद के अनुसार, राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में रविवार को एक बंदी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. उसका नाम आशीष पाराशर है और वह गंगापुर सिटी का रहने वाला है. वह हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था. बताया जा रहा है कि वह पहले खुली जेल में था. जहां से कुछ दिन पहले ही उसे सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. बैरक के पास बंद पड़े बाथरूम में उसने खुदकुशी की है. जहां उसका शव मिलने से कैदियों और जेल स्टाफ में हड़कंप मच गया. हालांकि उसके खुदकुशी करने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. इस संबंध में जांच पड़ताल किया जा रहा है.
आलाधिकारी पहुंचे, एफएसएल ने जुटाए सबूत : सेंट्रल जेल में बंदी के खुदकुशी करने के मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ ही जेल महकमे के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से जानकारी ली है. शव को एसएमएस अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.
पढ़ें जयपुर जेल के पेट्रोल पंप पर काम करने वाला बंदी फरार, हजारों रुपये भी ले गया
खुली जेल से फरार होने के बाद किया गया था शिफ्ट : बताया जा रहा है कि हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे बंदी को पहले खुली जेल में रखा गया था. जहां से वह भाग गया था. उसके बाद उसे फिर से पकड़कर लाया गया था. इस घटना के बाद ही उसे सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.